कुछ दिनों में एक और घोटाले का हो सकता है खुलासा : सांसद अभिजीत

सांसद गांगुली ने कहा कि हाइकोर्ट के न्यायाधीश रहते हुए उन्होंने कई भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई की थी और उनकी जांच के आदेश भी दिए थे.
कोलकाता. पूर्व न्यायाधीश और भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली ने रविवार को दावा किया कि आने वाले कुछ दिनों में एक और बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है. वह वेस्ट बंगाल यूनाइटेड स्टूडेंट्स यूथ सोसाइटी की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. सांसद गांगुली ने कहा कि हाइकोर्ट के न्यायाधीश रहते हुए उन्होंने कई भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई की थी और उनकी जांच के आदेश भी दिए थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह यहां किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर एक गैर-राजनीतिक आंदोलन के समर्थन में उपस्थित हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि राज्य सरकार के खिलाफ एक संगठित आंदोलन होना चाहिए. बहुत से लोग सीधे तौर पर राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते, लेकिन उन्हें यह राय जरूर रखनी चाहिए कि मौजूदा सरकार को सत्ता में बने रहना चाहिए या नहीं. सांसद गांगुली ने कहा कि मौजूदा सरकार को एक दिन भी सत्ता में नहीं रहना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में कई और घोटाले सामने आएंगे, जिसके बाद फिर से एक मजबूत आवाज उठेगी. उन्होंने सुझाव दिया कि नए घोटालों के उजागर होने पर 72 घंटे का बंद बुलाया जाना चाहिए और जब तक मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देतीं या राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हो जाता, तब तक विरोध जारी रहना चाहिए. संगठन का दावा है कि वह छात्रों और युवाओं के अधिकार छीने जाने के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. संवाददाता सम्मेलन में मौजूद आरजी कर मामले की पीड़िता के पिता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म होने से बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




