19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंदपुर के गुलशन कॉलोनी में फिर आग, दुकान का बड़ा हिस्सा जलकर खाक

आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुलशन कॉलोनी के चौभागा वेस्ट में भीषण आग लग गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10.05 बजे की है.

संवाददाता, कोलकाता

आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुलशन कॉलोनी के चौभागा वेस्ट में भीषण आग लग गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10.05 बजे की है. आग चार मंजिला इमारत के निचले तल पर स्थित रासायनिक सामानों की एक दुकान में लगी, जो देखते ही देखते तेजी से फैल गयी. आग की लपटें और घना काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दो इंजन मौके पर लाये गये. बाद में इंजन की संख्या बढ़ाकर कुल सात कर दी गयी. युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया. स्थानीय लोगों ने भी बाली और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका. हालांकि, कूलिंग प्रोसेस शाम तक जारी रहा. आग के कारण दुकान में रखी सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गयी. अग्निकांड के दौरान उसके दुकान के ऊपर स्थित आवासीय फ्लैट में रहने वाले लोगों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा.

हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है. दमकल विभाग के अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि आग लगने की वास्तविक वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि गुलशन कॉलोनी में इससे पहले भी आग लग चुकी है. बीते अगस्त में भी यहां एक फैक्टरी आग में जलकर खाक हो गयी थी. घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण दमकल की गाड़ियों को अंदर तक पहुंचने में परेशानी होती है. शुक्रवार को भी दमकल कर्मियों को इसी चुनौती का सामना करना पड़ा. फिर भी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना नुकसान और बढ़ सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel