24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 को कोलकाता के दौरे पर आयेंगे अमित शाह

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 मई को पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित अलीपुरदुआर में जनसभा को संबोधित करेंगे

कोलकाता. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 मई को पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित अलीपुरदुआर में जनसभा को संबोधित करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में राज्य की जनता को जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक बाद 31 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर महानगर आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मई की रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता पहुंचने की संभावना है. पार्टी सूत्रों का अनुमान है कि वह एक जून को पूरे दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया गया है कि एक जून की सुबह वह उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर उसी दिन शाम को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बंगाल से पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही श्री शाह यहां प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ अलग से बैठक भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार, अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है और प्रदेश भाजपा के नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रत्येक महीने में कम से कम एक जनसभा को संबोधित करने का आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel