कल्याणी.
बांग्ला बचाओ यात्रा अभियान के लिए निकले माकपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में रविवार रात तोड़फोड़ की गयी. नदिया जिले के शांतिपुर स्थित हरिपुर इलाके में हुई इस घटना में कथित तौर पर पार्टी के झंडे और बैनर फाड़ दिये गये. आरोप है कि माकपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गयी. माकपा का आरोप है कि इस हमले के पीछे तृणमूल समर्थित लोग शामिल थे. हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. स्थानीय तृणमूल नेताओं का कहना है कि पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. इस बीच, माकपा एरिया कमेटी ने शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान अचानक कई टोटो के सामने आ गये, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि टोटो चालकों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बैनर फाड़े गये और पार्टी का झंडा भी हटा दिया गया. माकपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमला रोकने की कोशिश करने पर उन्हें पीटा गया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गये. कई कार्यकर्ताओं ने पास के घरों में शरण लेकर अपनी जान बचायी. माकपा का दावा है कि राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया है. दूसरी ओर, तृणमूल टोटो ड्राइवर यूनियन का कहना है कि पार्टी या उनके सदस्यों का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

