निवासियों ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. जोका के ऊंची कीमत वाले आवासीय प्रोजेक्ट में रहने वाले करीब डेढ़ सौ परिवारों ने परियोजना निर्माणकर्ता पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. निवासियों ने शिकायत की है कि करीब 60 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक खर्च कर बंगला और फ्लैट खरीदने के बावजूद वादे के अनुसार कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी. उक्त मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. निवासियों के अनुसार वर्ष 2018 में निर्माण शुरू हुआ और 2020 में पहला चरण सौंपा गया. प्रचार वीडियो और आकर्षक विज्ञापनों के आधार पर लोगों ने घर खरीदा, लेकिन वास्तविकता बिल्कुल उलटी निकली. न स्विमिंग पूल, न कम्युनिटी हॉल, न क्लबहाउस, जो सुविधाएं दिखायी गयी थीं, वे आज तक अस्तित्व में नहीं हैं. जहां यह सुविधाएं बनने वाली थीं, वहीं नयी खुदाई और निर्माण शुरू कर दिया गया है.
आरोप है कि इलाके की सड़कें कच्ची हैं, रात में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है और अंधेरा होते ही असामाजिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं. खुले मीटर बॉक्स, झाड़ियों से भरा परिसर और अधूरी पड़ी सुविधाएं देखकर निवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन प्रोजेक्ट संचालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. निवासियों का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाने के लिए असामाजिक तत्व भेजे जाते हैं. निवासियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी ओर प्रोजेक्ट प्रबंधन का कहना है कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है और इसे पूरा करने में समय लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

