21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार में जबरन बैठाकर मादक पदार्थ देने व यौन उत्पीड़न का आरोप

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने तीन आरोपियों की तलाश शुरू की

कोलकाता. महानगर में शुक्रवार रात एक 28 वर्षीय युवती को मादक पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक उत्पीड़न करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के आंबेडकर ब्रिज के पास की बतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, तीन युवकों पर आरोप है कि उन्होंने युवती को जबरन कार में उठाया, उसे मादक पदार्थ दिया और फिर कार के भीतर ही उसका यौन उत्पीड़न किया. युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से पुलिस को सूचना दी गयी. बाद में उसे चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वह फिलहाल उपचाराधीन है. पुलिस के अनुसार, युवती रात करीब नौ बजे इएम बाइपास के पास बस स्टैंड पर खड़ी थी. उसी समय एक कार में सवार तीन युवक वहां पहुंचे. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों में से एक युवक उसका परिचित था और पिछले तीन महीनों से उससे बातचीत हो रही थी. आरोप है कि युवती को धक्का देकर कार में बैठाया गया. मादक पदार्थ खिलाने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गयी. बाद में उसे जबरन मादक पदार्थ दिया गया और कार में ही उसका यौन उत्पीड़न किया गया. इसके बाद तीनों आरोपी उसे मैदान इलाके में सड़क पर फेंककर फरार हो गये. ड्यूटी पर मौजूद पुलिस गश्ती दल ने युवती को रोते हुए पाया और उसे अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता के बयान के आधार पर प्रगति मैदान थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि घटना पूर्व-नियोजित थी या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel