कोलकाता. वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप में दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर अब्दास सकूर हाइस्कूल के हेडमास्टर अंजन दास को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई मध्य शिक्षा परिषद की जिला शाखा की डिसिप्लिनरी कमेटी ने की है. परिषद सूत्रों के अनुसार, बीते चार साल से स्कूल में ठीक से ऑडिट नहीं हुआ. आरोप है कि मैनेजिंग कमेटी की अनुमति लिये बिना ही स्कूल फंड का मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया गया. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष शुभाशीष साहू का आरोप है कि पिछले चार वर्षों में प्रधानाध्यापक ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये का गबन किया. उन पर विदेश यात्रा के दौरान भी कमेटी की अनुमति नहीं लेने का आरोप है. इतना ही नहीं, स्कूल भवन में रंग-रोगन, टेबल–बेंच बनाने जैसी गतिविधियों में भी उन्होंने वित्तीय भ्रष्टाचार किया. इस मामले पर निलंबित प्रधानाध्यापक दास से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पाया. पूरा मामला सामने आने के बाद इलाके के अभिभावकों में आक्रोश है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर शिक्षा के मंदिर के प्रधान ही भ्रष्टाचार में लिप्त हों, तो आने वाली पीढ़ी किस दिशा में जायेगी?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

