महिलाओं ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
आंगनबाड़ी सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप एक महिला पर लगा है. आरोपी का नाम विशाखा जाना है. वह उत्तर 24 परगना जिले के आंगनबाड़ी सेंटर नंबर 12 में कार्यरत है.
गुरुवार को बशीरहाट स्थित उक्त महिला के घर के सामने पीड़ित महिलाओं ने प्रदर्शन किया. घटना उत्तर 24 परगना के हासनाबाद के घोलापाड़ा इलाके की है. विशाखा घोलापाड़ा इलाके में आंगनबाड़ी सेंटर नंबर 123 पर काम करती है. आरोप है कि उसने आंगनबाड़ी सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर इलाके की महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठ लिये. आरोप है कि उक्त महिला ने घोलापाड़ा इलाके के सात लोगों से 15 लाख रुपये ऐंठे.
महिलाएं बार-बार नौकरी की मांग करती रहीं. आखिर में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. ठगी गयी महिलाओं ने गुरुवार सुबह आंगनबाड़ी वर्कर विशाखा के घर के सामने पैसे वापस मांगने के लिए प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

