18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजोलडोबा भोरेर आलो पर्यटन केंद्र में खुलेगा एडवेंचर पार्क

इस आश्रय स्थल में हाथियों पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों वाला एक घर, महावतों के लिए एक स्थान और एक टिकट काउंटर बनाया गया था.

कोलकाता. नये साल की शुरुआत में गाजोलडोबा भोरेर आलो पर्यटन केंद्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क का शुभारंभ किया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इस पार्क के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है. हालांकि, पर्यटन विभाग इस पार्क का संचालन नहीं करेगा. इसका संचालन एक निजी संस्था करेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2018 में गाजोलडोबा पर्यटन केंद्र का उद्घाटन किया था. तब से भोरेर आलो में लगभग दो एकड़ जमीन पर हाथी सफारी के लिए एक आश्रय स्थल बनाया गया था. लेकिन वन विभाग और पर्यटन विभाग के बीच मतभेद के कारण उस आश्रय स्थल का शुभारंभ नहीं हो पाया. इस आश्रय स्थल में हाथियों पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों वाला एक घर, महावतों के लिए एक स्थान और एक टिकट काउंटर बनाया गया था. चूंकि आश्रय स्थल का शुभारंभ नहीं हुआ, इसलिए पर्यटन विभाग ने वहां एक एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है. इस पार्क में कृत्रिम दीवारें, कूदने, रस्सी के झूले और अन्य खेल होंगे. इस पार्क में एक जलाशय पर बांस का पुल भी बनाया गया है. गाजोलडोबा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खगेश्वर राय ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क का शुभारंभ नये साल की शुरुआत में हो जायेगी. हाथी सफारी शुरू नहीं होने से पार्क का एक हिस्सा झाड़ियों से ढक गया है, जिससे पार्क का बुनियादी ढांचा नष्ट हो रहा है. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क खुलने से पर्यटकों के लिए इस जगह का आकर्षण बढ़ेगा. वही, पर्यटन से जुड़े व्यवसायी सम्राट सान्याल ने कहा कि भोरेर आलो पर्यटन केंद्र को सभी के लिए आकर्षक बनाया जाना चाहिए. यहां बड़ी संख्या में दूर-दराज से पर्यटक घूमने आते है. बच्चों के लिए खेल उपकरणों की कमी के कारण कई निराश होकर लौट जाते हैं. अगर एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क खुल जाये, तो यहां और भी पर्यटक आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel