19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक और बीएलओ की बिगड़ गयी तबीयत, हालत नाजुक

बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड 19 के बूथ संख्या 148 के बीएलओ अबू तोहराब बिन अमन, जो आइएम हाई मदरसा प्राइमरी सेक्शन में शिक्षक भी हैं, रविवार शाम अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गये.

हुगली.

बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड 19 के बूथ संख्या 148 के बीएलओ अबू तोहराब बिन अमन, जो आइएम हाई मदरसा प्राइमरी सेक्शन में शिक्षक भी हैं, रविवार शाम अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गये.

हालत बिगड़ने पर उन्हें चुंचुड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल कल्याणी गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को अत्यंत नाजुक बताया है.

स्थानीय पार्षद एमडी शहीद ने बताया कि अमन के परिवार ने उन्हें सूचित किया है कि वे चुनाव-पूर्व एसआइआर से संबंधित कार्यों के भारी दबाव में थे. दिव्यांग होने के बावजूद वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभा रहे थे. पार्षद ने कहा कि उन्होंने घटना की जानकारी उच्च नेतृत्व को दे दी है और वे लगातार परिवार की सहायता में जुटे हैं. बीएलओ के चाचा ने बताया कि अमन की स्थिति अत्यंत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज की तुरंत आवश्यकता है. घर में दो छोटी बच्चियां और बुजुर्ग माता-पिता हैं, जिनकी चिंता बढ़ गयी है.

परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग से अविलंब हस्तक्षेप कर बीएलओ को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel