चार वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य करने का दावा
संवाददाता, हावड़ा.
हावड़ा नगर निगम के बोर्ड की मियाद खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर निगम का कामकाज संभालने के लिए डॉ सुजय चक्रवर्ती के नेतृत्व में प्रशासनिक बोर्ड का गठन किया गया था. इस बोर्ड के चार साल मंगलवार को पूरे हो गये. इस दिन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले चार वर्षों में कई महत्वपूर्ण काम किये गये हैं. यह सही है कि कुछ काम होने बाकी हैं. उन्हें जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए आने वाले दिनों में कई नयी योजनाएं शुरू की गयीं हैं. वहीं, शहरवासियों का कहना है कि जल निकासी, सड़क और पेयजल की समस्याएं अभी भी हैं. शहर में अवैध टोटो की भरमार है. एसएफआइ के जिला सचिव सौरभ मंडल ने कहा कि लंबे समय से निगम चुनाव नहीं हुए हैं. वार्ड में कोई जनप्रतिनिधि नहीं हैं. निगम सेवा प्रदान करने में विफल रही है. जल-जमाव से लोग अभी भी भुगत रहे हैं. निगम चुनाव नहीं होने तक स्थिति में सुधार नहीं होने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

