13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगद्धात्री: श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी अतिरिक्त लोकल ट्रेनें

चंदननगर में आयोजित जगद्धात्री पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने इस शाखा में अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

हावड़ा. चंदननगर में आयोजित जगद्धात्री पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने इस शाखा में अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा-बंडेल के बीच पांच जोड़ी लोकल स्पेशल ट्रेनें और हावड़ा- बर्दवान के बीच एक जोड़ी लोकल स्पेशल ट्रेन 28 अक्तूबर से दो नंवबर तक चलेंगी. ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. हावड़ा से ये ट्रेनें शाम 5:20 बजे, रात 7:55 बजे, 8:35 बजे, 11:30 बजे और 12:30 बजे रवाना होंगी. वहीं, बंडेल से ये ट्रेनें शाम 6:35 बजे, रात 9:20 बजे, 9:55 बजे, रात एक व दो बजे रवाना होंगी. हावड़ा-बर्दवान लोकल (वाया बंडेल) हावड़ा से रात 1:15 बजे रवाना होगी, जबकि बर्दवान-हावड़ा लोकल (वाया बंडेल) बर्दवान से रात 11:30 बजे रवाना होगी. इसके अलावा एक अतिरिक्त हावड़ा-बंडेल-हावड़ा लोकल ट्रेन दो नवंबर को (विसर्जन के दिन) हावड़ा से बंडेल के लिए रात 2:35 बजे प्रस्थान करेगी और बंडेल से हावड़ा के लिए सुबह चार बजे खुलेगी. 36087 हावड़ा-मसाग्राम लोकल को बर्दवान तक विस्तारित किया जायेगा. यह ट्रेन हावड़ा से रात 7:27 बजे खुलेगी. वहीं, बर्दवान-हावड़ा स्पेशल (वाया बंडेल) बर्दवान से रात 10:10 बजे प्रस्थान करेगी. 36088 मसाग्राम-हावड़ा लोकल की सेवा 28 अक्तूबर से एक नवंबर तक रद्द रहेगी. 63501 हावड़ा – बर्दवान लोकल हावड़ा से रात 1:45 बजे खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel