8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाॅलीवुड अभिनेत्री पर्णो मित्रा भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में हुईं शामिल

टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया.

तृणमूल भवन में थामा पार्टी का झंडा

संवाददाता, कोलकाता

टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार की उपस्थिति में उन्होंने औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ दल में प्रवेश किया. तृणमूल में शामिल होने के बाद पर्णो मित्रा ने कहा, “मैं अपनी गलती सुधारने के लिए तृणमूल में शामिल हुई हूं. यह मेरे लिए एक खास दिन है. बता दें कि पर्णो मित्रा ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुई थीं. 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बरानगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उस चुनाव में उन्हें तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन नेता तापस राय के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब रहे कि तापस राय 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे, जबकि अब 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पर्णो मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस में वापसी की है. दलबदल के बाद पत्रकारों से बातचीत में पर्णो मित्रा ने कहा,तृणमूल में शामिल होकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं काफी समय से इस पर विचार कर रही थी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकासमूलक कार्यों और नेतृत्व से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel