लंदन दौरे से लौटने के बाद सीएम ममता बनर्जी लेंगी फैसला
बजट सत्र के अंतिम दिन अनुपस्थित रहे विधायकों की सूची तैयार
29 मार्च को पार्टी मुख्यालय में होगी अनुशासन समिति की बैठक
संवाददाता, कोलकाता
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायकों को ह्विप जारी कर बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दिन उपस्थित रहने का आदेश दिया था. इसके बाद भी सत्तारूढ़ पार्टी के कई विधायक अनुपस्थित रहे. अब इन विधायकों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की अनुशासन समिति कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. ह्विप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की सूची पार्टी के संसदीय दल ने तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के लंदन दौरे से लौटने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, सदन अध्यक्ष के कार्यालय से पहले से छुट्टी की अर्जी देने वाले विधायकों की सूची मिलते ही तृणमूल की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 30 से अधिक विधायक बजट सत्र के अंतिम दिन अनुपस्थित रहे. पार्टी ने उन सभी से स्पष्ट जवाब मांगा है कि उन्होंने दो महत्वपूर्ण दिनों में पार्टी के निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया.तृणमूल कांग्रेस पहले से तय कर चुकी थी कि सूची तैयार होने के बाद 29 मार्च को पार्टी मुख्यालय में अनुशासन समिति की बैठक होगी. लेकिन अगले हफ्ते ईद होने के कारण यह बैठक हफ्ते के अंत में होने की संभावना है. इस बैठक से पहले पार्टी संसदीय दल ने सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने का फैसला किया है. मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने अपने कार्यालय को जल्द से जल्द यह सूची तैयार करने का निर्देश दिया था और तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, यह काम पूरा हो चुका है. अब जैसे ही स्पीकर का कार्यालय छुट्टी पर रहे विधायकों की जानकारी देगा, वैसे ही तृणमूल नेतृत्व एक-एक विधायक को बुलाकर उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछेगा. माना जा रहा है कि ईद के बाद पार्टी इस मामले पर कार्रवाई करेगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल लंदन दौरे पर हैं और ईद से पहले कोलकाता लौटेंगी. उनके वापस आने के बाद ही तृणमूल संसदीय कार्य मंत्री अनुशासन समिति के अध्यक्ष शोभनदेब चट्टोपाध्याय इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि, अनुपस्थित विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है.मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा : हम सभी तृणमूल के टिकट पर विधायक बने हैं और ममता बनर्जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, इसलिए, पार्टी के निर्देशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. बजट सत्र के अंतिम दो दिनों में चार महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए थे, इसलिए विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. यदि विधायक पार्टी के निर्देश नहीं मानेंगे, तो अनुशासन समिति उनसे जवाब मांगने के लिए स्वतंत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है