कोलकाता. 80 हजार 500 रुपये कीमत की 100-100 ग्राम की कुल पांच चांदी के सिक्के खरीद कर इसके बदले फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर फरार हो गये एक आरोपी को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम विशाल चोपड़ा (27) बताया गया है. उसे हेस्टिंग्स इलाके से दबोचा गया है. पूछताछ के बाद उसके कब्जे से 100-100 ग्राम की कुल पांच चांदी के सिक्के को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत नौ दिसंबर को पोस्ता थानाक्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से 100-100 ग्राम के पांच चांदी के सिक्कों को मिलाकर कुल 500 ग्राम चांदी खरीदकर आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट कर स्वर्ण व्यवसायी को सफलतापूर्वक इसका पेमेंट कर दिये जाने का स्क्रीन शॉट दिखाया. जिसे देखकर विश्वास कर दुकानदार ने चांदी के पांचो सिक्कों को विशाल चोपड़ा नामक ग्राहक के हवाले कर दिया. इसके बाद ज्वेलरी व्यवसायी के बेटे ने जब बैंक अकाउंट का डिटेल चेक किया तब पता चला कि 80 हजार 500 रुपये का कोई पेमेंट नहीं किया गया है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज कराई गयी. पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की पहचान कर हेस्टिंग्स इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

