बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के नागेरबाजार थाने की पुलिस ने नकदी समेत लाखों रुपये के गहने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कार्तिक सरकार (43) के रूप में हुई है. वह नदिया जिले के माझेरचर का निवासी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के बाद शनिवार को उसके पास से चोरी किये गये अधिकांश गहने और नकदी बरामद कर लिये गये. बरामद सामान में लगभग 84 ग्राम सोने के गहने और 4,444 रुपये नकद शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आठ दिसंबर को नागेरबाजार थाना क्षेत्र के भगवती पार्क निवासी देबलीना बनिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अज्ञात बदमाशों ने उनके घर की अलमारी से करीब 90 ग्राम सोने के गहने और 10,000 रुपये नकद चुरा लिए हैं. इसके बाद नागेरबाजार थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान सुराग मिलने पर पुलिस ने नदिया जिले से कार्तिक सरकार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

