भाई-बहन पर फर्जीवाड़ा का मामला, प्रशासन ने शुरू की जांच
प्रतिनिधि, बनगांव.
बनगांव नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड में एक भाई-बहन पर पड़ोस की महिला को अपनी मां बताकर फर्जी वोटर कार्ड बनवाने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला तुली विश्वास ने शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जांच ब्लॉक प्रशासन ने शुरू कर दी है. सूचना के अनुसार, आरोपी भाई-बहन के नाम अनूप विश्वास और चंपा विश्वास बताये जा रहे हैं. 2002 की वोटर लिस्ट में उनके नाम नहीं हैं. तुली विश्वास के वास्तविक बेटे का नाम भी अनूप विश्वास था, लेकिन हाल ही में उसका निधन हो गया. आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले अनूप और चंपा विश्वास ने तुली विश्वास को अपनी मां बताकर अपने लिए वोटर कार्ड बनवा लिया.
एसआइआर प्रक्रिया के दौरान 2002 की वोटर लिस्ट को खंगालते समय यह मामला सामने आया. पड़ोसियों का दावा है कि आरोपी भाई-बहन बांग्लादेशी मूल के हैं. ब्लॉक प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, आरोपी भाई-बहन ने आरोपों का खंडन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

