हल्दिया.
भगवानपुर में रविवार को आयोजित भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जोरदार हमला बोला. एमजी हाइस्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे. मंच से शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार पर सीधे आरोप लगाये और कहा कि ””राज्य में तृणमूल सरकार ने जनता के हितों को नजरअंदाज कर ””भ्रष्टाचार का साम्राज्य”” खड़ा कर दिया है. राज्य में हत्या, दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न और अवैध दबाव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. रोजगार भ्रष्टाचार से लेकर कटमनी तक हर जगह तृणमूल नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है.””एसआइआर मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार गलत जानकारी फैलाकर लोगों के बीच डर पैदा कर रही है और एसआइआर के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. उनका दावा था कि अब राज्य की जनता बदलाव चाहती है और भ्रष्टाचार से भरी सरकार को हटाना समय की मांग बन गया है. सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा का यह आंदोलन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि न्याय और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है.एसआइआर फॉर्म भरने पर दी जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी : शुभेंदु का आरोप
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने दावा किया कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान आम वोटरों की मदद करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. उन्होंने का आरामबाग सांगठनिक जिले के चंद्रकोणा विधानसभा अंतर्गत मंगरुल इलाके में बूथ संख्या 216 (गोहाल सिनी) के भाजपा कार्यकर्ता हिमाद्री दे को तृणमूल पंचायत सदस्य शेख शाफिरुल हक और अमजद अली खान ने खुलेआम धमकी दी है. श्री अधिकारी ने घटना का एक ऑडियो क्लिप भी अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया. श्री अधिकारी ने कहा किदेश के कई अन्य राज्यों में भी एसआइआर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कहीं भी ऐसी अराजक स्थिति नहीं है.उनके अनुसार, एसआइआर एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे चुनाव आयोग नियमित अंतराल पर लागू करता है. नेता प्रतिपक्ष ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा कि ऐसी धमकी और दबाव की राजनीति से दूर रहें, वरना परिस्थितियां आपके खिलाफ जा सकती हैं. उस समय आपकी नेता या पार्टी भी साथ नहीं खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता एसआइआर प्रक्रिया का स्वागत कर रही है, और इसी वजह से तृणमूल नेतृत्व घबराहट में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

