15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सर्पदंश ही एंटीवेनम इंजेक्शन देने का आरोप, तीन साल के बच्चे की मौत

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग महकमा अस्पताल में एंटीवेनम इंजेक्शन देने के बाद तीन वर्षीय बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग महकमा अस्पताल में एंटीवेनम इंजेक्शन देने के बाद तीन वर्षीय बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया. मामला जीवनतला थाना इलाके के दाहारानी गांव का है. परिवार का आरोप है कि बिना सांप के काटे, सिर्फ शक के आधार पर एंटीवेनम लगाने से बच्चे की जान चली गयी. सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह घर के बिस्तर पर तकिये के नीचे से एक सांप मिला था. परिवार को शक हुआ कि तीन वर्षीय आसिफ सरदार और उसकी आठ वर्षीय बहन आसिफा को सांप ने काट लिया है. हालांकि, दोनों बच्चों के शरीर पर कहीं भी काटने का निशान नहीं मिला.

परिजन दोनों को तत्काल कैनिंग महकमा अस्पताल ले गये. अस्पताल पहुंचने के बाद आसिफ को एंटीवेनम दिया गया. इंजेक्शन लगने के कुछ ही समय बाद उसकी हालत बिगड़ गयी और मौत हो गयी. वहीं, बहन को एंटीवेनम नहीं दिया गया, क्योंकि उसने जलन या दर्द जैसी कोई शिकायत नहीं की. वह फिलहाल सुरक्षित है. परिवार का कहना है कि बच्चा अभी ठीक से बोल भी नहीं पाता था. न तो वह दर्द की शिकायत कर रहा था और न ही किसी तरह की दिक्कत दिखी.

इसके बावजूद अस्पताल कर्मियों ने जल्दबाजी दिखाते हुए एंटीवेनम दे दिया. परिवार और रिश्तेदारों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel