आसनसोल से दूसरे राज्य में भागने की फिराक में था, शाम 6:30 बजे एनएच-19 पर चंद्रचूड़ मंदिर के पास पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में जेवरात जब्त आसनसोल. वित्तीय निवेश के नाम पर कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार आरोपी तहसीन अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आसनसोल नॉर्थ थाना में 18 अक्तूबर को उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही वह गायब हो गया था. शनिवार शाम साढ़े छह बजे पुलिस ने उसे एनएच-19 पर आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में चंद्रचूड़ मंदिर के पास गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 350 ग्राम सोने के गहने, दो सौ ग्राम चांदी के जेवरात और सोना जड़ित चार नथ बरामद किये गये हैं. आरोपी को थाने में लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के जहांगीरी मोहल्ला इलाके का निवासी तहसीन अहमद गोरखधंधा चला रहा था. वित्तीय निवेश पर 15 से 20 फीसदी तक प्रतिमाह ब्याज देता था. काफी लोगों को पैसे मिलने लगा और यह देख लालच में अन्य लोगों ने भी निवेश करना शुरू कर दिया. आरोप है कि तीन हजार से अधिक लोगों ने अपने पैसे निवेश किया है और यह राशि 350 करोड़ से अधिक है. इस साल फरवरी माह से वह ब्याज देने में दिक्कत करने लगा. 18 अक्तूबर को उसके खिलाफ मौटूषि दत्ता नाम की महिला ने आर्थिक ठगी की शिकायत की. जिसपर प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसके बाद तहसीन इलाके से गायब हो गया. निवेश करने वालों ने उसके घर का घेराव किया. उसके पिता शकील अहमद उर्फ मास्टर तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी थे. घोटाले की यह जानकारी सार्वजनिक होते ही, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर इस घोटाले को लेकर पोस्ट किया. जिसके बाद यह मुद्दा पूरे राज्य में फैल गया. भाजपा सड़कों पर आंदोलन पर उतर गयी. इसी बीच पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

