19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपी बीडीओ को मिल गयी अग्रिम जमानत !

स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का मामला

कोलकाता. सॉल्टलेक के दत्ताबाद निवासी स्वर्ण कारोबारी स्वपन कामिला के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन को बारासात कोर्ट से बुधवार को अग्रिम जमानत मिल गयी. अदालत सूत्रों के अनुसार, उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर बारासात कोर्ट से अग्रिम जमानत मिला और साथ ही सप्ताह में दो बार आइओ के सामने हाजिर होने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि बीडीओ प्रशांत बर्मन ने अग्रिम जमानत के लिए बारासात जिला न्यायालय में अपील की थी. उन पर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि स्वपन कामिला न्यूटाउन में किराये की दुकान से सोने के गहनों का कारोबार करते थे. परिजनों के अनुसार, उनके खिलाफ रायगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन के घर से चोरी हुए सोने के गहनों की बिक्री का आरोप था, जिसे लेकर बीडीओ ने स्वपन को पकड़ लिया था, जिसके बाद वह लापता हो गये थे. कुछ दिनों बाद उनका शव मिला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. बीडीओ प्रशांत बर्मन समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. स्वपन को कथित तौर पर बीडीओ के न्यूटाउन स्थित घर ले जाकर वहां बुरी तरह से पीटा गया था. शरीर पर 35 जगह जख्मों के निशान मिले थे. विधाननगर की पुलिस ने स्वपन की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर एक-एक कर बीडीओ के चार करीबी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन फरार चल रहे थे. अब उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel