17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा से बर्दवान के बीच भी चलेगी एसी लोकल

र्गापूजा से पहले पूर्व रेलवे यात्रियों के लिए एक और सौगात देने की तैयारी में है.

पांच सितंबर से सियालदह मंडल में दो नयी एसी लोकल की होगी शुरुआत

श्रीकांत शर्मा, कोलकाता

दुर्गापूजा से पहले पूर्व रेलवे यात्रियों के लिए एक और सौगात देने की तैयारी में है. हावड़ा मंडल में पहली बार हावड़ा से बर्दवान के बीच एसी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड से एक नयी एसी रैक की मांग की है.

पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जैसे ही रेलवे बोर्ड से रैक मिलती है, हावड़ा-बर्दवान मार्ग पर इस सेवा की शुरुआत कर दी जायेगी. अधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि यदि रैक दुर्गापूजा से पहले मिल जाती है, तो त्योहार के दौरान ही इस सेवा की शुरुआत संभव है. रेलवे को उम्मीद है कि इस मार्ग पर एसी लोकल ट्रेन को अच्छी यात्री संख्या मिलेगी. इस बीच, सियालदह मंडल में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस से दो और रूटों पर एसी लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. ये सेवाएं सियालदह–बनगांव–रानाघाट और सियालदह–कृष्णनगर मार्ग पर चलायी जायेंगी. दोनों ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी, केवल रविवार को इनका संचालन नहीं होगा.

एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को होगा काफी लाभ : सियालदह–रानाघाट एसी लोकल रानाघाट से सुबह 7:11 बजे रवाना होगी और 9:37 बजे सियालदह पहुंचेगी. वापसी यात्रा सियालदह से शाम 6:14 बजे होगी और रात 8:41 बजे रानाघाट पहुंचेगी. इस सेवा से विशेष रूप से दमदम एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि यात्री दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन पर उतरकर सीधे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आसानी से पहुंच सकेंगे. वहीं, सियालदह–कृष्णानगर एसी ईएमयू ट्रेन सुबह 9:48 बजे सियालदह से रवाना होगी और दोपहर 12:07 बजे कृष्णनगर पहुंचेगी.

गौरतलब है कि हाल ही में सियालदह-रानाघाट एसी लोकल की शुरुआत 10 अगस्त को हुई थी. इसके अलावा, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और तीन अन्य मेट्रो सेक्शनों का उद्घाटन किया था. इन सब प्रयासों के जरिये रेलवे दुर्गापूजा से पहले यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं देने की दिशा में सक्रिय नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel