26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह समारोह में गाने के विवाद में युवक की हत्या वर पक्ष के तीन लोग गिरफ्तार, नहीं हो सकी शादी

न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत अमरावती की वेमबे कॉलोनी में शनिवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में वधू पक्ष के आर्टिस्ट वेद (18) की हत्या कर दी गयी.

दुखद. दुर्गापुर के अमरावती में आनंद का पल बदल गया मातम में

बराकर से आयी थी बारात

प्रतिनिधि, दुर्गापुरन्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत अमरावती की वेमबे कॉलोनी में शनिवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में वधू पक्ष के आर्टिस्ट वेद (18) की हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद शादी रद्द कर दी गयी.

गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला :

सूत्रों के मुताबिक, बराकर से आये वर पक्ष के लोगों ने डांस फ्लोर पर बज रहे गाने को बदलने की मांग की, लेकिन वधू पक्ष ने इनकार कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इसी दौरान वर पक्ष के कुछ युवकों ने दुल्हन के रिश्तेदार आर्टिस्ट वेद को डांस फ्लोर से खींचकर बाहर निकाला और बुरी तरह पीटा. कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के तीन युवकों, अक्षय पासी (30), अनोखा पासी उर्फ तकाई (48) और विक्की पासवान (30) को गिरफ्तार किया. अक्षय और अनोखा कुल्टी के हनुमान चढ़ाई के रहने वाले हैं. जबकि विक्की पासवान जामताड़ा के मिहिजाम का निवासी है. उनके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ केस संख्या 27/25 के तहत धारा संख्या 126(2)/115(2)/117(2)/118(2)/109(1)/103(1)/3(5) बीएनएस एवं 25(1बी)(ए)/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

मृतक के मामा अविनाश वेद ने आरोप लगाया कि शादी पार्टी के लोगों ने उन पर हमला किया और भांजे वेद की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दुल्हन के पिता जादूगर वेद ने भी गोली चलने का आरोप लगाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा:

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने गोली चलने की घटना से इनकार किया और कहा कि युवक की मौत चाकू लगने या किसी अन्य वजह से हुई है, जो जांच का विषय है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, घटना की विस्तृत जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें