गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन हावड़ा. हावड़ा के श्यामपुर थाना क्षेत्र के मनषातला इलाके में उलुबेड़िया-श्यामपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ. ईंटों से लदे ट्रक के पहियों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतक युवक की पहचान शेख मनिरुल इस्लाम (28) के रूप में हुई है. मृतक उलबेड़िया थाना क्षेत्र के मनषातला इलाके का निवासी है. दुर्घटना के बाद, गुस्साए स्थानीय लोगों ने उलबेड़िया श्यामपुर रोड पर बागंडा मनषातला में जाम कर दिया. जाम सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक लगभग एक घंटे चला. घटना के बाद मौके पर उलबेड़िया के एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम हटाया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और रैफ को तैनात किया गया था. बुधवार सुबह मनिरुल अपनी मोटरसाइकिल से 58 नंबर गेट इलाके में स्थित अपनी दुकान जा रहा था, तभी मनषातला के पास सड़क किनारे जमी मिट्टी पर बाइक का पहिया फिसलने से मनिरुल सड़क पर गिर गया, तभी 58 नंबर गेट की ओर से आ रहे ईंटों से लदे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पेयजल पाइपलाइन बिछाने के काम के लिए सड़क के किनारे मिट्टी खोदी गयी थी. काम पूरा होने के बाद मिट्टी नहीं हटायी गयी और न ही सड़क की मरम्मत की गयी. नतीजतन, बारिश के कारण सड़क कीचड़ से ढंक गयी. दुर्घटना की खबर मिलते ही श्यामपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उलबेड़िया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार है, पुलिस चालक की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

