हुगली. बुधवार को बारिश शुरू होने से ठीक पहले चंदननगर के कोलुपुकुर में जगद्धात्री पूजा पंडाल के सामने एक तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वह अपने पति के साथ चंदननगर में मां जगद्धात्री के दर्शन के लिए आयी थी. चंदननगर थाना के थानेदार शुभेंदु बनर्जी के अनुसार अष्टमी की सुबह चुंचुड़ा मोतिझील निवासी दंपती तरुण कांति दास और दीपाली दास बाइक से मां जगद्धात्री का दर्शन के लिए चंदननगर आये थे. प्रतिमा दर्शन के बाद जब वह कोलुपुकुर के पूजा मंडप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े. बाइक के पीछे बैठी थीं दीपाली दास (52), जो गिरते ही लॉरी के नीचे आ गयी.
स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के बाद पुलिस ने घातक लॉरी को जब्त कर लिया और चालक को पकड़ लिया.
चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के दिनों में आमतौर पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहता है, लेकिन विसर्जन शोभायात्रा की तैयारी और रोशनी लगाने के काम इन लॉरियों पर होता है. बारिश और तूफ़ान के कारण इस कार्य में बांधा आ रहा है. एक नवंबर की रात शोभायात्रा निकलना है. इसी कारण पूजा समितियों की लॉरियां एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती हैं. बताया गया कि जिस लॉरी से दुर्घटना हुई, वह भी एक पूजा समिति से जुड़ी थी.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर चंदननगर सब-डिवीजनल अस्पताल भेज दिया. पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया कि मृत दंपती की बड़ी बेटी और दामाद बेंगलुरु में रहते हैं. उन्हें फोन पर घटना की सूचना दे दी गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
स्थानीय वार्ड संख्या आठ के पार्षद ओम प्रकाश महतो ने बताया कि लॉरी मानकुंडू के आदिपालपाड़ा इलाके से आ रही थी और उसी ने बाइक को टक्कर मारी. दोपहर से ही नो-एंट्री लागू थी. उन्होंने कहा कि आगे से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूजा कार्य में लगे वाहन चालकों और खलासियों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति न जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है