15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉन-इंटरलॉकिंग : आज से तीन सितंबर तक पूरे की 48 ट्रेनें रहेंगी रद्द

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी कोलकाता. मालदा टाउन स्टेशन के यार्ड री-मॉडलिंग के संबंध में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की योजना बनायी गयी है. इस बाबत 28 अगस्त से तीन सितंबर तक पूर्व रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं और यात्रा भी संक्षिप्त की गयी है. उत्तर बंगाल जाने वाली अधिकतर ट्रेनें इस अवधि में रद्द रहेंगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे (पूरे) ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. सियालदह और हावड़ा से रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची: 13141 सियालदह – न्यू अलीपुरदुआर तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस, 30 अगस्त और तीन सितंबर को रद्द, 13145 कोलकाता – राधिकापुर एक्सप्रेस, 30 अगस्त से दो सितंबर तक रद्द, 13189 सियालदह – बालुरघाट एक्सप्रेस, 30 अगस्त से दो सितंबर तक रद्द, 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस, 30 व 31 अगस्त और एक सितंबर को रद्द, 13053 हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, 31 अगस्त और तीन सितंबर को रद्द , 13190 बालुरघाट – सियालदह एक्सप्रेस, 31 अगस्त और एक से तीन सितंबर तक रद्द, 13142 न्यू अलीपुरदुआर – सियालदह तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस, 31 अगस्त व तीन और चार सितंबर को रद्द 13466 मालदा टाउन – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 31 अगस्त व एक से तीन सितंबर तक रद्द, 13465 हावड़ा – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 31 अगस्त व एक से तीन सितंबर तक रद्द 13149 सियालदह – अलीपुरदुआर कंचनकन्या एक्सप्रेस, 31 अगस्त व एक और दो सितंबर को रद्द, 13146 राधिकापुर – कोलकाता एक्सप्रेस, 31 अगस्त व एक से तीन सितंबर तक रद्द, 13054 राधिकापुर – हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस, एक और चार सितंबर को रद्द, 13063 हावड़ा – बालुरघाट एक्सप्रेस, एक से तीन सितंबर तक रद्द, 13064 बालुरघाट – हावड़ा एक्सप्रेस, एक से तीन सितंबर तक रद्द, 13150 अलीपुरदुआर – सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस, एक से तीन सितंबर तक रद्द, 13181 कोलकाता – सिलघाट टाउन काजीरंगा एक्सप्रेस, एक सितंबर को रद्द, 13159 कोलकाता – जोगबानी एक्सप्रेस, एक सितंबर को रद्द, 13033 हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस, दो सितंबर को रद्द, 15711 हावड़ा-कटिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, दो सितंबर को रद्द, 13169 सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस, दो सितंबर को रद्द, 12363 कोलकाता-हल्दीबाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, दो सितंबर को रद्द, 13175 सियालदह – सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस, तीन सितंबर को रद्द, 12364 हल्दीबाड़ी – कोलकाता इंटरसिटी एक्सप्रेस, तीन सितंबर को रद्द, 13431 नवद्वीप धाम – बालुरघाट एक्सप्रेस, तीन सितंबर को रद्द, 13432 बालुरघाट – नबद्वीप धाम एक्सप्रेस, तीन सितंबर को रद्द 12041 हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, तीन सितंबर को रद्द, 12042 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, तीन सितंबर को रद्द, 13176 सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस, पांच सितंबर को रद्द, 53027 अजीमगंज – मालदा टाउन पैसेंजर, 31 अगस्त व एक से तीन सितंबर तक रद्द

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel