23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले चरण में कुल 23212 सहायक शिक्षकों की होगी नियुक्ति

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) पांच लाख 65 हजार नौकरी चाहने वालों के भाग्य का फैसला करने जा रहा है.

कोलकाता. स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) पांच लाख 65 हजार नौकरी चाहने वालों के भाग्य का फैसला करने जा रहा है. कक्षा नौवीं और 10वीं के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा रविवार को आयोजित हुई. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 14 तारीख को होगी. परीक्षा 35 हजार 752 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. स्कूल सेवा आयोग की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौवीं और 10वीं के लिए कुल 23,212 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसमें से 3024 शिक्षक बंगाली, 3336 शिक्षक अंग्रेजी, 3922 शिक्षक गणित, 2149 शिक्षक इतिहास, 1840 शिक्षक भूगोल, 3911 शिक्षक लाइफ साइंस, 4352 शिक्षक भौतिकी व 471 शिक्षक हिंदी के लिए नियुक्त किये जायेंगे. इसमें उर्दू के लिए 184 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. नेपाली के लिए 17 और तेलुगु के लिए छह शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. मेधा के आधार पर सब्जेक्ट असिस्टेंट टीचर्स की नियुक्ति की जायेगी. एसएससी सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के बाद सबसे पहले ओएमआर शीट की जांच की जायेगी. फिर अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्राप्त अंकों को ओएमआर में प्राप्त अंकों में जोड़ा जायेगा. फिर मौखिक परीक्षा के अंक दिये जायेंगे. फिर व्याख्यान प्रदर्शन के आधार पर अंक दिये जायेंगे. सूत्रों के माध्यम से यह भी पता चला है कि मुख्य परीक्षा के बाद एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चयन सूची की जांच की जायेगी. एसएससी, क्षेत्रीय कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर साक्षात्कार सूची तैयार करेगा. अंत में, स्कूल सेवा आयोग की सिफारिश अधिकतम 90 दिनों के लिए मान्य होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को इस अवधि के भीतर नियुक्तियां करनी होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel