हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत एक्सरा इलाके में स्थित जूट बैग तैयार करने वाले एक कारखाने सह गोदाम में भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग की खबर मिलते ही पहले दमकल के तीन इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. लेकिन आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग उस समय लगी, जब श्रमिक काम कर रहे थे. कुल 13 इंजनों की मदद से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में पूरा कारखाना जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी रंजन कुमार घोष ने बताया कि आग की लपटें काफी भयावह थीं. आग कैसे लगी, यह बता पाना मुश्किल है. दमकल की 13 गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. बीच में पानी की कमी भी हुई. तीन पंप की मदद से तालाब से पानी निकाल कर आग बुझाने का काम जारी रखा गया. अग्निकांड में किसी के आहत होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

