कोलकाता
. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के गेट नंबर चार के सामने तालाब से गुरुवार रात को तृतीय वर्ष की छात्रा अनामिका मंडल (22) का शव बरामद किया गया था. उसकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर शुक्रवार शाम को प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद, मौत का कारण कुछ हद तक स्पष्ट हो गया. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनामिका की मौत डूबने से हुई है.
पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रा के शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. उत्तर 24 परगना के निमता की रहने वाली अनामिका की डूबने से ही मौत हुई है. हालांकि, यह पता लगाने के लिए कि उसने शराब पी थी या उसके शरीर में कोई अन्य नशीला पदार्थ था, उसका नमूना विसरा जांच के लिए भेजा गया है. यह मामला जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा.
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को विश्वविद्यालय में कार्यक्रम चल रहा था. अनामिका कार्यक्रम में मौजूद थीं. परिसर में मौजूद छात्रों ने रात 10:20 बजे उन्हें तालाब में उसे देखा गया. इसके बाद, उन्हें पानी से बाहर निकाल कर पास के केपीसी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया. अनामिका जादवपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी.
छात्रा की मौत पर भाजपा ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल
कोलकाता. भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शुक्रवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर में छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर राज्य प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाये. केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने पूछा कि इसे दुर्घटना बता कर नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? क्या हत्या से पहले उसे नशीला पदार्थ दिया गया था और उससे मारपीट की गयी थी? उन्होंने यह भी पूछा कि इस मामले में जेयू प्रबंधन और पुलिस चुप क्यों हैं? श्री मालवीय ने सवाल किया : ऐसा क्यों है कि बंगाल के परिसरों में सिर्फ छात्राएं ही असुरक्षित हैं? भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है कि छात्र संगठनों और मानवाधिकार समूहों को इस मामले की उचित जांच की मांग करनी चाहिए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होनी चाहिए. हम प्रशासन से यह भी उम्मीद करते हैं कि वह दिवंगत छात्रा की गरिमा की रक्षा करे. उन्होंने कहा : बंगाल के परिसर छात्रों के लिए सुरक्षित स्थान होने चाहिए, लेकिन यहां के परिसर अपराध स्थल बनते जा रहे हैं.
छात्रा की मौत पर इलाके में शोक : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर में छात्रा अनामिका मंडल की गुरुवार देर रात जेयू के गेट नंबर चार के पास के तालाब में गिर कर मौत हो गयी. विभिन्न स्रोतों से बताया जा रहा है कि छात्रा शराब पी हुई थी. निमता की रहने वाली इस छात्रा के पड़ोसियों का कहना है कि वह ऐसी लड़की नहीं थी. निमता के ललित गुप्ता स्ट्रीट के निवासी इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. नम आंखों से वे कहते हैं, वह बहुत शांत और बुद्धिमान लड़की थी.
यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि वह शराब पीती थी. घटना के बाद से इलाके के लोग शोक में हैं. पड़ोसियों के मुताबिक वह हमेशा खुशमिजाज रहती थी. पढ़ाई में भी अच्छी थी. ज्यादा बाहर नहीं जाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

