कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ठगने के आरोप में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने सोमवार को सौरव बनर्जी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पिछले साल जुलाई महीने में उसने कोलकाता कॉर्पोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर एक नौकरी के इच्छुक व्यक्ति से एक लाख रुपये मांगे थे. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ने 70 हजार रुपये एडवांस दिया. बाद में उसे नौकरी से जुड़े फर्जी दस्तावेज दिये गये. इसके बावजूद उसे न तो नौकरी मिली और न ही पैसे मिले, जिसके बाद पीड़ित ने मोचीपाड़ी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद पुलिस ने सौरव बनर्जी को गिरफ्तार कर मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. अदालत ने गिरफ्तार आरोपी को 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

