23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिसड़ा से मेसी के लिए खास नलेन गुड़ का संदेश तैयार, लेकिन पहुंच नहीं पाया

फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी के कोलकाता आगमन को लेकर शहर में खास उत्साह देखा गया. इसी अवसर पर रिसड़ा की मिष्ठान्न संस्था फेलु मोदक ने मेसी के लिए नलेन (खजूर) गुड़ से बना एक विशेष संदेश तैयार किया. फेलु मोदक के वर्तमान कर्णधार अमिताभ दे ने बताया कि मेसी के लिए लगभग साढ़े चार किलो का विशाल संदेश बनाया गया था.

कोलकाता.

फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी के कोलकाता आगमन को लेकर शहर में खास उत्साह देखा गया. इसी अवसर पर रिसड़ा की मिष्ठान्न संस्था फेलु मोदक ने मेसी के लिए नलेन (खजूर) गुड़ से बना एक विशेष संदेश तैयार किया. फेलु मोदक के वर्तमान कर्णधार अमिताभ दे ने बताया कि मेसी के लिए लगभग साढ़े चार किलो का विशाल संदेश बनाया गया था. इसमें नलेन गुड़ के साथ बेहतरीन गुणवत्ता का छेना, पिस्ता, केसर और कई अन्य सामग्री का उपयोग किया गया. यह संदेश मेसी की मूर्ति के आकार में था, जिसमें वह अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी पहने दिख रहे थे. जर्सी का नीला रंग पूरी तरह प्राकृतिक अपराजिता फूल से तैयार किया गया. हालांकि, समय और परिस्थितियों के कारण यह खास उपहार मेसी तक नहीं पहुंच सका. इसके साथ ही बंगाल की पारंपरिक मिठाइयां जैसे रसगुल्ला और राबड़ी भी भेंट करना संभव नहीं हो सका. अमिताभ दे ने बताया कि फेलु मोदक पहले भी विश्व फुटबॉल की कई दिग्गज हस्तियों जैसे पेले, माराडोना, रोनाल्डिन्हो और मार्टिनेज के लिए विशेष मिठाई के उपहार बना चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel