20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़दह : रंग कारखाने में लगी भयावह आग पास का गंजी कारखाना भी जल कर खाक

खड़दह के इश्वरीपुर इलाके के बालागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क स्थित रंग निर्माण फैक्टरी में मंगलवार तड़के भयावह आग लग गयी.

कई विस्फोट होने से इलाके में आतंक

मौके पर पहुंचीं दमकल की 22 गाड़ियां, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

संवाददाता, बैरकपुर.

खड़दह के इश्वरीपुर इलाके के बालागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क स्थित रंग निर्माण फैक्टरी में मंगलवार तड़के भयावह आग लग गयी. सूचना पाकर एक-एक कर दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. आग में कोई हताहत नहीं है. हालांकि आग में रंग कारखाना पूरी तरह से जल गया. साथ ही सटे एक गंजी कारखाने को भी अपनी चपेट में ले लिया. काफी अधिक नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे. रहड़ा और मोहनपुर थाने की पुलिस भी पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब पांच बजे की है. स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह फैक्टरी से उठती तेज लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाकों में आतंक मच गया. पूरा इलाका काले धुएं से ढंक गया था. फैक्टरी के अंदर ज्वलनशील पदार्थों का भंडार होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी. पहले पांच दमकल इंजन पहुंचे थे, लेकिन स्थिति बेकाबू देख एक-एक कर दमकल की और 17 गाड़ियां पहुंचीं. आग लगने के कुछ देर बाद से फैक्टरी से कई धमाकों की आवाजें सुनी गयीं. बताया जा रहा है कि कारखाने में रसायनों से भरे बड़े कंटेनरों में विस्फोट हुए, जिससे आग और भी भड़क उठी. पास स्थित एक होजरी (गंजी कारखाने) फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया. आग गंजी कारखाने में फैलने के बाद पास की और कई सारी फैक्टरियों में भी आतंक फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग जैसे-जैसे बढ़ रही थी, काला धुआं से पूरा इलाका ढक गया. दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. यहां तक कि दमकलकर्मियों ने आस-पास के जलाशयों से पंप के सहारे आग बुझाने के लिए पानी भी लिया.

इधर, मोहनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अरुण घोष ने कहा कि अवैध तरीके से कारखाना चलाया जा रहा था. यहां तक कि कारखाने पर इलाके का रास्ता भी दखल का आरोप लगाया गया है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं, गंजी कारखाने के सुरक्षाकर्मी भीम पांडेय ने कहा कि गंजी कारखाना पूरी तरह से जल गया है.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ हिस्से में फायर पॉकेट हैं, जहां कूलिंग प्रोसेस देर रात तक जारी रहा. दो फैक्टरियों को नुकसान हुआ है. एक रंग कारखाना और दूसरा गंजी कारखाना. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग का अनुमान जताया गया है. यह भी संदेह जताया जा रहा है कि दिवाली की रात पटाखे के कारण रंग कारखाने में किसी चिंगारी से आग लगी होगी. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्र वदन झा ने कहा कि आग की घटना में कोई हताहत नहीं है. आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel