कोलकाता. दक्षिण दमदम नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के पूर्व सिंथी रोड इलाके में साइकिल रखने को केंद्र कर मारपीट हुई. प्रमोटर तापस राय और उनके बेटे शंकर राय को कथित तौर पर मारा पीटा गया. यहां तक कि प्रमोटर के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गयी. घर में हमले किये गये. हमले का आरोप तृणमूल पार्षद के समर्थकों पर लगा है. इसे लेकर नागेरबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि तृणमूल पार्षद तंद्रा सरकार ने आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि तृणमूल कर्मी पर प्रमोटर के लड़कों ने हमले किये. एक तृणमूल कर्मी रक्त जांच करवाकर लौट रहा था और वह इस दौरान वह फोन पर बात कर रहा था, इसी बीच उक्त इलाके में उसने साइकिल खड़ी कर दी थी. इसी बात पर प्रमोटर के लड़कों ने आकर तृणमूल कर्मी पर हमला किया.
प्रमोटर पर हमले नहीं किये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

