21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा कार्निवल में उमड़ा लोगों का हुजूम बारिश में भी खूब थिरके सांसद-विधायक

रविवार को रेड रोड पर आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल में 113 पूजा कमेटियों ने भाग लिया. पूजा कमेटियों व कल्चरल ग्रुप के शानदार परफार्मेंस ने बंगाल की संस्कृति और कलात्मकता का जीवंत उदाहरण पेश किया. डोना गांगुली व उनकी टीम के डांस परफार्मेंस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

कोलकाता.

रविवार को रेड रोड पर आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल में 113 पूजा कमेटियों ने भाग लिया. पूजा कमेटियों व कल्चरल ग्रुप के शानदार परफार्मेंस ने बंगाल की संस्कृति और कलात्मकता का जीवंत उदाहरण पेश किया. डोना गांगुली व उनकी टीम के डांस परफार्मेंस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. अभिनेत्री श्राबंती व अपराजिता आध्या द्वारा पेश नृत्य प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहा. सीएम के मंच पर मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल और टॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे. कार्निवल में ममता ने डीएल राय के ‘धनो धन्य पुष्पभरा आमदेर एई बसुंधरा’, प्रतुल मुखर्जी के ‘आमी बांग्ला गान गाई’, मोनाली ठाकुर के ‘दुग्गा एलो’ और रवींद्र संगीत पर सितारों के साथ नृत्य किया. मुख्यमंत्री ने ढाक बजा कर उत्सव का परिवेश ही बदल दिया. कुछ अभिनेता-अभिनेत्रियों और महिला सांसद-विधायक भी उनके साथ खूब थिरकते नजर आये. कार्निवल में सुरुचि संघ, बरिशा क्लब, विधाननगर एफबी ब्लॉक, दमदम पार्क भारत चक्र, गरियाहाट हिंदुस्तान क्लब, बेलियाघाटा 33 पल्ली सहित 100 से अधिक पूजा कमेटियों ने भाग लिया. अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने बॉडीगार्ड पुलिस लाइंस की पूजा झांकी के साथ नृत्य किया. बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने भी बांग्ला गीत पर शानदार डांस पेश किया. उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. प्रतापादित्य रोड ट्राइकोन पार्क से लायी गयी दुर्गा प्रतिमा में मां को उनके महिषासुरमर्दिनी रूप में दर्शाया गया था, जो दिव्य आकृतियों से घिरी हुई थीं. दोनों तरफ बैठे दर्शकों के लिए 30 विशाल स्क्रीनिंग लगाये गये थे, जहां लाइव कार्यक्रम लोग देख पा रहे थे.

हालांकि, करीब पांच बजे बारिश की बूंदों से लोग घबरा गये, लेकिन शो चलता रहा और कलाकार झूमते गाते व थिरकेत रहे. करीबन आधे घंटे बाद बारिश थम गयी और पुन: लोग उत्सव के आनंद में डूब गये.

महिला ढाकी ने कार्निवल को बनाया यादगार

कार्निवल में एक यादगार क्षण तब आया, जब एक महिला ढाकी ने अपने दल द्वारा उठाये जाने के दौरान अपने सिर पर कई ढोल संतुलित किये. बेहला नतून दल की झांकी में मां की एक जीवंत प्रतिमा थी, जो अलंकृत मंदिर जैसी वास्तुकला से सुसज्जित थी. उनके सामने बैठी हुई शिव की आकृति मंदिर जैसे परिवेश का अहसास करवा रही थी. पारंपरिक ढोल वादकों के नेतृत्व में ढाक की अचूक लय रेड रोड पर गूंज रही थी. लाल और सफेद साड़ियों में कलाकारों ने रेड रोड पर मुख्य मंच के सामने एक समन्वित स्वागत प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel