पीड़ित ने पर्णश्री थाने में दर्ज करायी शिकायत
संवाददाता, कोलकाता
बिजली बिल बकाया होने की जानकारी देकर साइबर ठगों ने एक शख्स को ठगी का शिकार बना लिया. ठगों ने फोन कर बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कराने के नाम पर पीड़ित के मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया और इसके जरिये उसका फोन हैक कर बैंक खाते से 94 हजार 500 रुपये निकाल लिये. यह घटना पर्णश्री थानाक्षेत्र के पारुईपाड़ा इलाके की है. पीड़ित की पहचान मलय सरकार (60) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, मलय सरकार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान शख्स का कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका बिजली बिल बकाया है और अगर तुरंत भुगतान नहीं किया गया, तो बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. अचानक आयी इस चेतावनी से घबरा कर मलय सरकार ने ऑनलाइन भुगतान करने की सहमति दे दी.
पीड़ित के अनुसार, इसके बाद कॉल करने वाले ने उन्हें फोन पर ही एक एप डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही एप मोबाइल में इंस्टॉल हुआ, उनका फोन हैक हो गया. कुछ देर बाद जब फोन सामान्य हुआ, तो पता चला कि उनके बैंक खाते से दो किस्तों में कुल 94 हजार 500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये गये हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मलय सरकार ने पर्णश्री थाने में शिकायत दर्ज करायी, साथ ही बेहला इलाके के साइबर सेल को भी मामले से अवगत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि इस तरह के फोन कॉल से सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में कोई एप डाउनलोड न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

