कोलकाता : भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली को शुक्रवार को दोपहर के समय अचानक सेरिब्रल अटैक आया, जिसकी वजह से उन्हें साल्टलेक स्थित एएमआरआइ हॉस्पिटल में दाखिला किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. प्राथमिक जांच के बाद हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि उनके सिर पर पहले कभी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उनके ब्रेन में खून का थक्का जम रहा है. इस कारण ही यह अटैक आया है.
गौरतलब है कि 22 मई 2016 को रूपा गांगुली पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला किया था और उनके सिर पर वार किया था, जिससे उनके सिर में कई बार खून के थक्के जमे हैं और इसका निरंतर इलाज जारी है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है, उनके सिर के एक हिस्से में खून का थक्का जम गया है, जिसकी वजह से रक्त प्रवाह सही प्रकार से नहीं हो रहा. चिकित्सकों ने उन्हें लगातार जांच कराने की सलाह दी है.
अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है और वह फिलहाल होश में हैं. प्रदेश भाजपा ने उनका स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के तीन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के रूप में धूलागढ़ जानेवाली थीं, लेकिन अब वह धूलागढ़ दौरे पर नहीं जायेंगी.
