10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई दुर्घटना में ही हुई थी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मौत !

कोलकाता : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परनाती और शोधार्थी आशीष राय ने कहा है कि नए दस्तावेजों से साबित होता है, नेताजी की मौत हवाई दुर्घटना में हुई थी. आशीष राय ने दावा किया है कि उनके पास बोस के 18 अगस्त, 1945 को ताईपे (ताइवान) विमान हादसे में मारे जाने संबंधी ‘‘अकाट्य साक्ष्य’ […]

कोलकाता : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परनाती और शोधार्थी आशीष राय ने कहा है कि नए दस्तावेजों से साबित होता है, नेताजी की मौत हवाई दुर्घटना में हुई थी. आशीष राय ने दावा किया है कि उनके पास बोस के 18 अगस्त, 1945 को ताईपे (ताइवान) विमान हादसे में मारे जाने संबंधी ‘‘अकाट्य साक्ष्य’ हैं.

रेनकोजी मंदिर में रखे अस्थि कलश को भारत वापस लाने की मांग करते हुए, राय ने कहा, ‘‘ऐसी तीन रिपोर्टे हैं जिनमें स्पष्ट रुप से कहा गया है कि बोस 1945 के विमान हादसे में मारे गए थे और उन्हें सोवियत संघ में प्रवेश का अवसर नहीं मिला.’

राय ने कहा कि जापान सरकार की दो रिपोर्टों में स्पष्ट कहा गया है कि उनकी मृत्यु विमान हादसे में हुई, जबकि रुस के सरकारी अभिलेखागार में रखी तीसरा रिपोर्ट नि:संदेह कहती है कि नेताजी को 1945 या उसके बाद सोवियत संघ में प्रवेश करने का अवसर नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘‘वह कभी यूएसएसआर मेंं बंदी नहीं थे.’ रॉय ने कहा, संभवत नेताजी की योजना रुस जाने की हो, क्योंकि वह मानते थे कि कम्युनिस्ट राष्ट्र होने के नाते वह ब्रिटिश शासन से भारत को मुक्त कराने में सहयोग देगा.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें लगा कि जापान उनकी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने समर्पण कर दिया था. उन्हें लगा कि, संभवत: सोवियत संघ में भी उन्हें हिरासत में लिया जाए, लेकिन भारत के स्वतंत्रता मिशन के पक्ष में सोवियत अधिकारियों को राजी करने का उनके पास बेहतर अवसर होगा.’

इस मुद्दे पर विपरीत राय पर बात करते हुए राय ने कहा कि वह नेताजी के साथ भावनात्मक जुडाव को समझते हैं, लेकिन सच्चाई का विरोध करने की जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें