बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया टीम और बीजपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग (डीडी) और बीजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बनगांव रोड स्थित सुभाष मोड़ इलाके में छापेमारी की.
पुलिस ने एक कार और ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें से लगभग 88.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. मौके से दो तस्करों हीरा दास (41) और अभिजीत विश्वास (30) को गिरफ्तार किया गया. दोनों क्रमशः उत्तर दिनाजपुर और न्यू बैरकपुर के निवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

