श्री चौधरी की यह टिप्पणी हाल ही में दुर्गापूजा महोत्सव और मुहर्रम के दौरान हुए झगड़ों के संदर्भ में आयी है. राज्य सरकार ने आज इन घटनाओं को निजी दुश्मनी के चलते घटीं छिटपुट घटनाएं करार दिया.
सरकार ने यह भी दावा किया कि इन सभी घटनाओं में तत्काल कार्रवाई की गयी. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा-संघ ने सारदा और नारद घोटालों से तृणमूल कांग्रेस को मुक्त कर दिया है. इसके बदले में तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक तत्वों को अराजकता फैलाने दे रही है.