27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में रेलवे ने चलाया स्वच्छ स्टेशन अभियान

कोलकाता. पूर्व रेलवे में 17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता सप्ताह अभियान के चौथे दिन हावड़ा स्टेशन पर स्वच्छ नीर अभियान मनाया गया. अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने स्टेशन के समस्त एरिया का दौरा किया. उन्होंने पानी की व्यवस्था, पीने वाले पानी के नलों और उसके आपूर्ति के स्रोत की जांच की. साथ ही ट्रेनों […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे में 17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता सप्ताह अभियान के चौथे दिन हावड़ा स्टेशन पर स्वच्छ नीर अभियान मनाया गया. अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने स्टेशन के समस्त एरिया का दौरा किया. उन्होंने पानी की व्यवस्था, पीने वाले पानी के नलों और उसके आपूर्ति के स्रोत की जांच की. साथ ही ट्रेनों में पानी की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया.

जोन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म, ट्रेन आदि में पेयजल की गुणवत्ता परखी. मौके पर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (पूर्व रेलवे) समेत सभी विभाग के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे. यह अभियान हावड़ा मंडल के साथ सियालदह, आसनसोल और मालदाह मंडल में भी चलाया गया.

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि मंगलवार को स्वच्छ नीर कार्यक्रम के तहत स्टेशनों पर पानी की उपलब्धता और गुणपत्ता की जांच हुई. 21 सितम्बर को स्वच्छ परिसर अभियान चलेगा. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें