ईआइआरसी, ईआइसीएएसए व आइसीएआइ की संयुक्त राष्ट्रीय सभा
कोलकाता. इस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (ईआइआरसी) व इस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ईआइसीएएसए) ने आइसीएआइ, बोर्ड ऑफ स्टडीज के नेतृत्व में सीए छात्रों के लिए दो दिन की राष्ट्रीय सभा का आयोजन कलकत्ता विश्वविद्यालय के सेंटेनरी ऑडिटोरियम में किया गया. यह कार्यक्रम ‘आशाएं-सुनहरे भविष्य की झलकियां’ थीम पर तैयार किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा हर छात्र की आंखों में अागे बढ़ने व ऊंचाइयों को छूने का सपना होना चाहिए.
उनका फोकस केवल अपने लक्ष्य पर होना चाहिए. छात्रों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनका भविष्य देश के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है. सीए के छात्रों से राज्यपाल ने आह्वान किया कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी एक डायनेमिक प्रोफेशन है. वित्तीय कामकाज में उनकी बड़ी भूमिका है. देश की आर्थिक प्रगति में सीए का बहुत बड़ा योगदान है. हर क्षेत्र में वित्तीय कामकाज का हिसाब-किताब, ऑडिटिंग व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सीए ही एकमात्र विकल्प हैं. एक सफल प्रोफेशनल बनने के लिए छात्रों को सभी अवसरों का भरपूर फायदा उठाना चाहिए. अगर छात्र सफल हैं, तो राष्ट्र भी सफल है. राष्ट्र भी तरक्की करेगा.
ये युवा छात्र ही आगे चल कर नेतृत्व करेंगे एवं देश से गरीबी, बेरोजगारी व सामाजिक बुराइयों को समाप्त करेंगे. हमें खुशी इस बात की है कि सीए की परीक्षा में लड़कियां भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और आगे बढ़ रही हैं. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर सुगत मार्जित एक अनुभवी शिक्षाविद हैं. शैक्षणिक संस्थानों के परिवेश को लेकर उन्होंने जो कहा, वह एकदम सटीक है.
हमें उनके विचारों का सम्मान करना चाहिए. इस मौके पर ईआइआरसी के चैयरमेन सीए अनिर्बन दत्ता ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे प्रोफेशन में केवल पढ़ाई करने या अच्छे अंक हासिल करने से काम नहीं बनेगा, बल्कि इसके लिए छात्रों को संवाद दक्षता व प्रेजेंटेशन दक्षता में निपुण बनना होगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया देश का एक ऐसा संस्थान है, जो देश में कुशल सीए तैयार कर रहा है. जो छात्र सीए कोर्स कर रहे हैं, उनके लिए न केवल देश में बल्कि विदेश में भी रोजगार के कई बड़े अवसर हैं.
संस्थान की एपेक्स बॉडी 67 सालों से राष्ट्र की सेवा कर रही है. यहां न्यूनतम फीस पर छात्र अपना कोर्स व ट्रेनिंग कर रोजगार हासिल कर सकते हैं. कार्यक्रम में सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, सीए धीरज कुमार खंडेलवाल, सीए देवाशीष मित्रा, सीए मनीष गोयल के साथ बड़ी संख्या में सीए छात्र मौजूद थे.
