कोलकाता : तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य तापस मल्लिक को आज पुलिस ने एक छात्र की पिटाई के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तापस से पहले भी पूछताछ की गयी थी. सबूतों के आधार पर पुलिस ने तापस को गिरफ्तार किया है. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में मंगलवार को एक छात्र की पिटाई से मौत हो गयी थी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए महानगर के एसएसकेएम लाया गया था, जहां चिकित्सा के दौरान उसने दम तोड़ दिया था.
Advertisement
छात्र की पीटकर हत्या करने के आरोप में तृणमूल नेता तापस मल्लिक गिरफ्तार
कोलकाता : तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य तापस मल्लिक को आज पुलिस ने एक छात्र की पिटाई के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तापस से पहले भी पूछताछ की गयी थी. सबूतों के आधार पर पुलिस ने तापस को गिरफ्तार किया है. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में […]
मृतक छात्र डायमंड हार्बर कॉलेज में आइटीआइ का छात्र था. इस घटना में तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य तापस मल्लिक समेत 10 लोगों पर मृत छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब इस मामले में तापस को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के विषय में बताया चोरी के आरोप में तृणमूल पंचायत समिति के उपप्रधान तापस मल्लिक के नेतृत्व में उनके समर्थक उक्त छात्र को लेकर क्लब में गये, जहां उसकी जमकर पिटाई की गयी. छात्र के परिजनों की दुहाई तब सुनी गयी, जब उनलोगों ने डेढ़ लाख रुपये वापस लौटाने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद तुरंत ही उनके परिजन उसे लेकर एसएसकेएम अस्पताल आये, जहां चिकित्सा के दौरान जख्मी छात्र की मौत हो गयी.
माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने एसएसकेएम पहुंच कर शोकाकुल छात्र के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने प्रशासन से अविलंब फरार तृणमूल नेता की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी तापस मल्लिक फरार है. पुलिस ने प्राथमिकी में दर्ज चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement