10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: थम गया प्रचार, पांचवें चरण में कई दिग्गजों के भविष्य का फैसला

कोलकाता: राज्य विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए गुरुवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया. तीन जिलों दक्षिण 24 परगना, दक्षिण कोलकाता और हुगली की 53 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. 349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उधर, पांचवें चरण के इस अहम चुनाव में […]

कोलकाता: राज्य विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए गुरुवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया. तीन जिलों दक्षिण 24 परगना, दक्षिण कोलकाता और हुगली की 53 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. 349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उधर, पांचवें चरण के इस अहम चुनाव में निर्वाचन आयोग सुरक्षा के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. आयोग ने मतदान से पहले आपराधिक छवि वालों को गैरजमानती धाराओं में गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
गुरुवार रात भवानीपुर और कसबा इलाके से आधा दर्जन से ज्यादा समाजविरोधी तत्वों को हिरासत में िलया गया है. यही नहीं, राजनीतिक दलों से मिली शिकायतों के बाद आयोग ने पुलिस को मोहल्ला क्लबों की गतिविधियों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है.
गुरुवार को आयोग ने राज्य के गृह सचिव वासुदेव बनर्जी, डीजीपी जीएमपी रेड्डी और कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा के साथ बैठक की. बैठक में आयोग ने क्लबों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने चुनाव आयोग के पास मोहल्ला क्लबों की भूमिका पर सवाल खड़े किये थे. उनका आरोप था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने राज्यभर के क्लबों में रुपये बांटे थे. अब उन्हीं क्लबों के सदस्यों को तृणमूल उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करवाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. इसके कारण क्लबों की भूमिका चुनाव के दौरान अहम हो गयी है. क्लब सदस्यों की गतिविधियों की निगरानी करने की जरूरत है.
बाइकरों पर नकेल: तीस अप्रैल को पांचवें चरण और पांच मई को अंतिम चरण का चुनाव है. आयोग ने जिन क्षेत्रों में चुनाव है, वहां 48 घंटे पहले से ही धारा 144 सख्ती से लागू करने का निर्देश िदया है. खास कर समूह में बाइक चलाने वालों पर सख्ती बरतने को कहा गया है. किसी जरूरी काम के बिना इलाके में आने वाले बाइक सवारों को खदेड़ कर भगाने को कहा गया है.
216 सीटों पर डाले जा चुके हैं वोट: छिटपुट हिंसा के बीच कड़ी सुरक्षा में अब तक चार चरणों में विधानसभा की 294 सीटों में 216 पर मतदान संपन्न हो चुका है. छठे व अंतिम चरण में 25 सीटों के लिए मतदान पांच मई को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 19 मई को आयेंगे. मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की घोषणा की है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की जायेगी. दक्षिण कोलकाता में राज्य पुलिस के जवानों के अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बल की 113 कंपनी की तैनाती की जायेगी.
ममता समेत कई हेवीवेट हैं चुनाव के मैदान में
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई हेवीवेट उम्मीदवार चुनाव के पांचवें चरण में प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं. ममता भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ वाम मोरचा समर्थित कांग्रेस की उम्मीदवार दीपा दासमुंंशी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस भाजपा की ओर से मैदान में हैं. यहां कड़ी प्रतिद्वंद्विता होने की संभावना है. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी बेहला पूर्व से फिर चुनाव मैदान में हैं. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी बेहला पश्चिम से, आवास व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास टालीगंज से, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम कोलकाता पोर्ट से, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय रासबिहारी से, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता जादवपुर से, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी बालीगंज से, माकपा सचिव मंडल के सदस्य सुजन चक्रवर्ती जादवपुर से, रॉबिन देव सिंगूर से किस्मत आजमा रहे हैं. सीएम का कार्टून बना कर सुर्खियों में आये जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र बेहला पूर्व से प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.
कहां हैं चुनाव
दक्षिण 24 परगना: गोसाबा (एससी), बासंती (एससी), कुलतली (एससी), पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर, कुलपी, राइदीघी, मंदिरबाजार (एससी), जयनगर (एससी), बारुइपुर पूर्व (एससी), कैनिंग पश्चिम (एससी), कैनिंग पूर्व, बारुइपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व (एससी), मगराहाट पश्चिम, डायमंड हार्बर, फलता, सातगछिया, विष्णुपुर (एससी), सोनारपुर दक्षिण, भांगड़, सोनारपुर उत्तर, महेशतल्ला, बज-बज दक्षिण कोलकाता: कसबा, यादवपुर, टालीगंज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, मेटियाबुर्ज, कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी, बालीगंज हुगली: उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चूंचुड़ा, बालागढ़ (एससी), पांडुआ, सप्तग्राम, चंडीतला, जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनेखाली (एससी), तारकेश्वर, पुरसुरा, आरामबाग (एससी), गोघाट (एससी), खानाकुल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें