कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में हुई हिंसा पर जम कर कटाक्ष किया है. श्री मोदी ने हावड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जगह चुनाव के बाद कहा जाता है कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है, लेकिन बंगाल में कहा जाता है कि कितनी बूथे लूटी गयीं. कितनों की मौत हुई है. बंगाल में वोट का लूट हुआ है.
Advertisement
बंगाल में चुनावी हिंसा पर बरसें मोदी कहा, बंगाल में वोट की लूट
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में हुई हिंसा पर जम कर कटाक्ष किया है. श्री मोदी ने हावड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जगह चुनाव के बाद कहा जाता है कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है, लेकिन बंगाल में कहा जाता है कि कितनी बूथे लूटी गयीं. […]
यह इस बात का सबूत है कि दीदी ने पराजय स्वीकार कर ली है. पराजय दीवार पर लिखा दिखायी देता है. मरता क्या नहीं करता. लेकिन, दीदी, अब बंगाल की जनता आपको भली भांति पहचान गयी है. जिस परिवर्तन के लिए बंगाल की जनता ने यहां परिवर्तन लाया. वह आपमें परिवर्तन देख कर गुस्साई हुई है और उन लोगों को चुन-चुन कर साफ कर देगी, जिन्होंने बंगाल को बर्बाद किया है. लोगों ने इस तरह के बंगाल की कल्पना नहीं की थी. चुनाव में चार राजनीतिक दल है. वह राजनीतिक विश्वलेषकों से अपील करते हैं कि वह इन चारों दलों को तराजू पर तौले और देखें कि किस दल ने किया क्या है ? इस देश ने सालों तक कांग्रेस के शासन को देखा है. इस देश ने लेफ्ट की सरकारों को भी देखा है.
इस देश ने परिवार आधारित और जाति आधारित दल भी देखा है और इस देश ने आदर्श ने आदर्श और सिद्धातों पर काम करने वाली भाजपा को भी देखा है और परखा है. सभी दलों के कामों को तराजू पर तौला जाये और उसका आकालन करे. उन्होंने कहा कि लोग मरे तो मरे, स्कूल खुले या नहीं खुले, लेकिन वाम मोरचा ने भी 34 सालों तक केवल राजनीति की है.
उन्होंने बंगाल का कोई भला नहीं किया. बंगाल को वाम मोरचा और कांग्रेस ने क्षति ही पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि वह बंगाल के बुद्धिजीवियों की अपील करते हुए कहा कि वे सोचें कि देश में विकास की बात कौन पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन राज्य सरकार ने राजनीति के लिए विकास रोक दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement