13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस, वामपंथ, तृणमूल ने बंगाल को वृद्धाश्रम में तब्दील कर दिया है : नरेंद्र मोदी

अजय विद्यार्थी कोलकाता.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल और खासकर कोलकाता को कांग्रेस, वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस की सरकारों ने वृद्धाश्रम में तब्दील कर दिया है और युवा नौकरियों की खोज में दूसरे राज्यों को पलायन कर रहे हैं.मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘लगता है कि कांग्रेस […]

अजय विद्यार्थी

कोलकाता.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल और खासकर कोलकाता को कांग्रेस, वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस की सरकारों ने वृद्धाश्रम में तब्दील कर दिया है और युवा नौकरियों की खोज में दूसरे राज्यों को पलायन कर रहे हैं.मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘लगता है कि कांग्रेस हो या वाम मोर्चा या दीदी सभी ने पश्चिम बंगाल को वृद्धाश्रम बना दिया है.’
उन्होंने पूछा, ‘‘युवक आजीविका के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. क्या कोई युवक अपने बूढे मां…बाप, अपने घर को छोडना चाहता है जहां वह स्वच्छ हवा और हरियाली में पला बढा है.’ मोदी ने शहीद मीनार मैदान में कहा, ‘‘लेकिन आज के बंगाल के युवकों को राज्य के बाहर किसी बडे शहर में जाना पडता है और आय के लिए झुग्गी झोपडियों में शरण लेना पडता है.’
‘ उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब पूरे देश के लोग कोलकाता आना चाहते थे और अपनी जिंदगी का कुछ वक्त यहां गुजारना चाहते थे और गर्व महसूस करना चाहते थे लेकिन आज काफी बदलाव हो गया है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यहां के युवक नौकरी की खोज में बेंगलूर, मुंबई, जयपुर या अहमदाबाद जाते हैं. पूर्व के युवक पश्चिम की तरफ जा रहे हैं.’ उन्होंने पूछा कि पूर्व के राज्य क्यों पिछडते जा रहे हैं जबकि पश्चिमी क्षेत्र के राज्य विकास कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पर जमकर निशाना साधा. रविवार को कृष्णनगर और कोलकाता में आयोजित जनसभा में कांग्रेस व वाममोरचा की भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे पूरे देश में नकार दिया, क्या बंगाल उसे स्वीकार करेगा. बंगाल कभी भी इसकी गलती नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस भेजा था. यह नोटिस मुख्यंमत्री को नहीं भेजा गया था, वरन तृणमूल नेता ममता बनर्जी को भेजा गया था, लेकिन ममता बनर्जी ने खुद जवाब नहीं दिया. उन्हें बताया गया है कि जवाब राज्य के मुख्य सचिव ने दिया है.
यह सरकारी तंत्र का पूरी तरह से दुरुपयोग है. जबाव देने की वजह आप चुनाव आयोग को देख लेने की धमकी दे रही है, अगर देखना था तो यहां की जनता को देखती. देश कानून और नियम से चलता है, लेकिन आप उन्हीं को नहीं मानेंगी, तो आपको भारत के संविधान व कानून व्यवस्था पर आस्था है कि यह जनता के सामने स्पष्ट करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दुरूपयोग के मामले में इंदिरा गांधी को भी छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी. उन्होंने सारधा व नारदा का उल्लेख करते हुए कहा कि तृणमूल नेता खुलेआम पैसा ले रहे हैं और कह रहे हैं कि अगला हफ्ता कब दोगें. इतना बड़ा नारदा हो गया है,क्या यही परिवर्तन है.
इसी परिवर्तन के लिए ममता पांच वर्ष पहले सत्ता में आयी थी. क्या कारण है कि ऐसे लोगों को बख्शा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाममोरचा व कांग्रेस राज्य की जनता को मूर्ख समझ रही है. कुछ सिद्धांत के लिए समझौता करे. बाहर से समर्थन लेकर सरकार बनाये समझ में आता है, लेकिन केरल में कांग्रेस व माकपा नेता एक दूसरे पर हमला बोलते हैं, लेकिन बंगाल में साथ-साथ हैं. दिल्ली में कांग्रेस, माकपा व दीदी आपस में मिले हुए हैं. राज्यसभा में हमारा बहुमत नहीं है. वहां नारदा मामले को एथिक्स कमेटी को नहीं भेजा गया है, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके.
उन्होंने कहा कि ये रुपये किसके हैं? ये जनता के रुपये हैं ? क्या ऐसे लोगों को माफ करोगे. क्या सार्वजनिक जीवन ऐसा ही चलेगा. इसलिए वह आह्वान करते हैं कि ऐसे लोगों को एक पल के लिए भी सरकार में रहने का हक नहीं है. जो नारदा में नजर आते हैं, वही सारधा और विवेकानंद ब्रिज में नजर आते हैं. पाप करने की परंपरा से सभी लोग जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में सिंडिकेट कल्चर चल रहा है. कोलकाता में फ्लाईओवर का गिरना इसी सिंडिकेट कल्चर का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी भाजपा को सेवा करने का मौका मिला है. वहां विकास हुआ है. राज्य की जनता बंगाल में भाजपा को मौका दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें