गड़वेता : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बंगाल में सीमा पार से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में ‘नाकाम’ रही है. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा , बांलादेश से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है. बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तोबांग्लादेशसे लगी राज्य की सीमा को सील कर दिया जायेगा और घुसपैठ को रोका जायेगा.
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा जिन राज्यों में सत्ता में है वहां स्थिति में ‘सुधार हुआ है’ और ‘‘सत्ता में आने पर हम बंगाल में भी स्थिति बदल देंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन का वादा किया था.
श्री सिंह ने बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की जरूरत बताते हुए कहा कि दिल्ली में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गये कदमों से गरीब लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा : देश में गरीबों ने अपने बैंक खाते खोले हैं और उन्हें मिलने वाली सब्सिडी सीधा उनके खाते में जा रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में पांच वर्षों से तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. इसके पहले 34 वर्षों तक वाममोरचा की सरकार थी, लेकिन पांच वर्षों में राज्य की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. पांच वर्षों के बाद भी राज्य की स्थिति जस की तस है. ऐसी स्थिति में तृणमूल को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दूसरे हिस्से के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा.
