संदेहास्पद दस्तावेज के साथ एसटीएफ ने दबोचा
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कोलूटोला इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार िकया है. उसे शनिवार को संदेहास्पद दस्तावेजों के साथ दबोचा गया. आरोपी का नाम अख्तर खान उर्फ मोहम्मद जावेद उर्फ राजू (40) बताया गया है.
उसके कब्जे से 1,72,500 रुपये के जाली नोट, पाकिस्तानी बैंक का एटीएम कार्ड और कुछ संदेहास्पद दस्तावेज जब्त किये गये हैं. प्राथमिक पूछताछ में एसटीएफ को आरोपी के आइएसआइ एजेंट होने की जानकारी मिली है. पता चला है िक वह कोलकाता में रहकर आइएसआइ के नेटवर्क का िवस्तार करने में लगा था. पूछताछ में अख्तर के पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अधिकारी ए अहमद की देखरेख में महानगर में आइएसआइ एजेंट मॉड्यूल के रूप में कार्य करने की बात सामने आयी है.
कोलकाता में आइएसआइ के नेटवर्क के विस्तार में लगा था
सूत्रों के अनुसार, महानगर में आइएसआइ एजेंटों का नेटवर्क विस्तार करने के कार्य में अख्तर के जुड़े होने का मामला सामने आया है. वह कोलकाता के कोलूटोला निवासी अपने किसी रिश्तेदार के पास रह रहा था. जानकारी के अनुसार, वह महानगर में जगह बदल-बदल कर रह रहा था. उसके अन्य राज्यों में भी जाने की बात सामने आयी है. अख्तर के पास से पाकिस्तानी बैंक का एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किया गया है. इसके जरिये वह कोलकाता के इलियट रोड और पार्क सर्कस के कई बैंकों से नियमित रूप से रुपये उठाता था. पाकिस्तान में उसकी पत्नी और परिवार रहता है. अपनी पत्नी नरिमा बेगम के पास वह प्रत्येक महीने रुपये भेजता था.
हालांकि उसके कब्जे से पासपोर्ट बरामद नहीं किया जा सका है. पासपोर्ट बरामद होने से उसके भारतीय या पाकिस्तानी नागरिक होने का पता चलेगा. सूत्रों के अनुसार, 1995 में उसने नरिमा से विवाह किया. दो बेटों के साथ नरिमा कराची में रहती है. आरोप है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षण लेकर वह नेपाल के रास्ते महानगर में घुसने में कामयाब रहा और कोलकाता में आइएसआइ एजेंट का नेटवर्क विस्तार करने में जुट गया. संभवत: उसकी तलाश वैसे युवकों की होती होगी जो मोटी रकम पर एजेंट का काम करने को आसानी से तैयार हो जायें.
क्या कहना है पुिलस का
पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि महानगर में संभवत: आइएसआइ एजेंट आने वाला है. सूचना मिलते ही सादे लिबास में संबद्ध इलाके में एसटीएफ कर्मियों की तैनाती कर दी गयी. अख्तर के आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
सिनेमा जगत में बंगाल का अमूल्य योगदान: अमिताभ
