Advertisement
कोलकाता सबवे के लिए 14 ट्रेन देगा चीन
कोलकाता/ बीजिंग. चीन कोलकाता के लिए 14 सब वे ट्रेन और 112 कैरिजेज की आपूर्ति करेगा. दक्षिण एशिया में किसी चीनी कंपनी के लिए यह इस तरह का सबसे बड़ा अनुबंध है. जानकारी के अनुसार, चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीआरआरसी) ने एक बयान में कहा कि सीआरआरसी कोलकाता के लिए कुल 14 सबवे […]
कोलकाता/ बीजिंग. चीन कोलकाता के लिए 14 सब वे ट्रेन और 112 कैरिजेज की आपूर्ति करेगा. दक्षिण एशिया में किसी चीनी कंपनी के लिए यह इस तरह का सबसे बड़ा अनुबंध है. जानकारी के अनुसार, चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीआरआरसी) ने एक बयान में कहा कि सीआरआरसी कोलकाता के लिए कुल 14 सबवे ट्रेन के साथ 112 कैरिजेज मुहैया करायेगा.
इसी महीने चीन की सरकारी ट्रेन निर्माता कंपनी -चाइना नॉर्थ रेलवे (सीएनआर) और चाइना साउथ रेलवे (सीएसआर) के विलय के बाद उन्हें मिला यह पहला विदेशी अनुबंध है. कोलकाता अनुबंध सीएनआरसी की अनुषंगी कंपनी सीएनआर डैलियन लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक कंपनी ने फरवरी में हासिल किया था. अनुबंध की राशि का अभी उल्लेख नहीं किया गया है.
भारत के तीसरे सबसे बड़े शहर कोलकाता में इसकी दक्षिण-उत्तर सबवे लाइन पर तीस सालों से भी अधिक समय से चल रही पुरानी ट्रेनों को बदला जायेगा. यातायात के दबाव को आसान करने के लिए ये ट्रेनें 23.45 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.
कंपनी के अनुसार, यह पहली बार है, जब सीएनआर डैलियन ने दक्षिण एशिया के बाजार में प्रवेश किया है. पश्चिम बंगाल में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के बीजिंग दौरे से पहले कोलकाता अनुबंध हुआ है. इस संबंध में वित्त मंत्री अमित मित्र ने बताया कि राज्य में निवेश के अवसरों के लिए यह प्रतिनिधि मंडल चीनी निवेशकों से मिलेगा. चीनी निवेशकों को लुभाने के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे कई राज्यों के मुख्यमंत्री चीन का दौरा कर चुके हैं.
गौरतलब है कि 11 से 16 जून तक चीन के कनमिंग शहर में आयोजित होनेवाले चीन साउथ एशिया बिजनेस फोरम एंड एक्सपो में पश्चिम बंगाल सरकार भी हिस्सा लेगी. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल चीन के लिए रवाना हो गया. इस एक्सपो में बंगाल के कुल 28 स्टॉल लगाये जायेंगे, इनमें राज्य के उद्योग, पर्यटन व खाद्य प्रसंस्करण विभाग शामिल हैं. वित्त मंत्री के साथ-साथ इस एक्स्पो में हिस्सा लेने के लिए राज्य के खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, एमएसएमइ, डब्ल्यूबीआइडीसी के अधिकारी जा रहे हैं. बताया जाता है कि इस दौरे के दौरान बंगाल व चीन के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौते भी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement