कोलकाता. श्रीमद्वल्लभाचार्य चरण महाप्रभु जी के 538वें प्राकट्य महोत्सव पर गोस्वामी श्री वल्लभारायजी महाराज, सुरत के संरक्षण में डागा धर्मशाला, बड़ाबाजार से एक विशाल शोभायात्रा में वैष्णोजनों ने सम्मिलित होकर बड़े आनंद उत्साह से प्राकट्य महोत्सव मनाया. शोभायात्रा कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट, गणेश टॉकिज, चित्तपुर रोड, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट होते पुन: डागा धर्मशाला पधारी. जगह-जगह पर महाप्रभु का आरती व महाराज श्री पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. मथुरा, वृंदावन व कोटा से पधारे संत-महात्माओं की उपस्थिति ने सबका मन मोह लिया. प्रभु जी की जय-जयकार से बड़ाबाजार गुंजायमान हो गया. डागा धर्मशाला में प्रभुजी की बधाई-कीर्तन के साथ महाराजा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि गुरु भगवान का ही रूप है, मनुष्य जीवन बड़ा ही दुर्लभ है. गुरु कृपा व प्रभु सेवा से ही संसार में जीवमात्र की मुक्ति हो सकती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश लाखोटिया, लक्ष्मीनारायण कोठारी, इंद्र कुमार महतो, बुलाकी दास मिनानी, महावीर चांदगोठिया, वल्लभ कोठारी, गोवर्धनदास बागड़ी,सुशीला देवी कोठारी, मनमोहन बागड़ी, झबरू दुजारी का सक्रिय योगदान रहा. संचालन दिवाकर भाई शाह ने किया.
लेटेस्ट वीडियो
महाप्रभुजी के 538वें प्राकट््य महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा
कोलकाता. श्रीमद्वल्लभाचार्य चरण महाप्रभु जी के 538वें प्राकट्य महोत्सव पर गोस्वामी श्री वल्लभारायजी महाराज, सुरत के संरक्षण में डागा धर्मशाला, बड़ाबाजार से एक विशाल शोभायात्रा में वैष्णोजनों ने सम्मिलित होकर बड़े आनंद उत्साह से प्राकट्य महोत्सव मनाया. शोभायात्रा कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट, गणेश टॉकिज, चित्तपुर रोड, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट होते पुन: डागा धर्मशाला […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
