15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता नगर निगम चुनावः चुनाव आयुक्त ने मतदान में धांधली की खबर को स्वीकारा, कहा, रिपोर्ट का है इंतजार

-अजय विद्यार्थी- राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने मतदान समाप्त होने के बाद मतदान के दौरान धांधली के आरोप को स्वीकार कर लिया है. उपाध्याय ने कहा कि आदर्श वातावरण में मतदान नहीं हुए हैं. यदि आदर्श वातावरण में मतदान होते तो इतने आरोप नहीं आते. बूथ कैपचरिंग और रिगिंग के आरोप को स्वीकार […]

-अजय विद्यार्थी-

राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने मतदान समाप्त होने के बाद मतदान के दौरान धांधली के आरोप को स्वीकार कर लिया है. उपाध्याय ने कहा कि आदर्श वातावरण में मतदान नहीं हुए हैं. यदि आदर्श वातावरण में मतदान होते तो इतने आरोप नहीं आते. बूथ कैपचरिंग और रिगिंग के आरोप को स्वीकार करते हुए उपाध्याय ने कहा कि इस संबंध में आरोप लगाये गये हैं. वह इस संबंध में रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद वह फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि कई जगह पर लोग स्वतंत्र रूप से लोग मतदान नहीं कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर कुछ क्षेत्रों में पुनर्मतदान हो सकते हैं.

अबाध और निर्विघ्न मतदान : तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने नगर निगम चुनाव को अबाध और निर्विघ्न करार देते हुए कहा कि शांतिपूण मतदान के लिए आम लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए. लोग शांति पूर्ण लाइन में मतदान कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से मतदान को लेकर कुप्रचार चल रहा था, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण रहा है.

पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने नगर निगम चुनाव को पूरी तरह से मजाक करार देते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की. इसके साथ ही राज्य चुनाव आयोग के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग के नेतृत्व में चुनाव पूरी तरह से मजाक साबित हुआ है. केंद्रीय वाहिनी की तैनाती नहीं की गयी थी. चारों ओर केवल वोट की लूट हुई है. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से फिर से केंद्रीय वाहिनी की उपस्थिति में चुनाव कराने की मांग की.

Undefined
कोलकाता नगर निगम चुनावः चुनाव आयुक्त ने मतदान में धांधली की खबर को स्वीकारा, कहा, रिपोर्ट का है इंतजार 6

शाम तीन बजे तक 59.2 फीसदी मतदान

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 59.2 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया. हालांकि तीन बजे के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई थी.

कोलकाता नगर निगम के साथ-साथ 92 नगरपालिकाओं का चुनाव, 2016 में राज्य में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. शनिवार को कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान महानगर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल समर्थकों द्वारा बूथ जाम, बमबाजी, धमकी और गोली चलाने की घटनाओं के आरोप ने साबित कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस किसी भी कीमत पर निकाय चुनाव में अपनी बढ़त बनाये रखना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस ने 34 वषोंर् के वाम मोरचा शासन को मई 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में पराजित कर सत्ता हासिल की थी.

उसके बाद राज्य में पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव हुए. इन सभी चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की बढ़त बरकरार रही, हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कोलकाता के कुछ वार्डो पर भाजपा को बढ़त मिली थी यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा केंद्र के कुछ वार्ड इलाके जैसे भवानीपुर में भाजपा के उम्मीदवार को बढ़त मिली थी. इससे भाजपा को लेकर तृणमूल खेमे में काफी परेशानी देखी गयी थी. विधानसभा उपचुनाव में बनगांव विधानसभा केंद्र से भाजपा के उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य की जीत से तृणमूल खेमे में खलबली मच गयी थी.

सारधा चिटफंड घोटाला में तृणमूल नेताओं के शामिल होने के आरोप और गिरफ्तारियों से तृणमूल कांग्रेस की इमेज को धक्का लगा है. ऐसी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस फिर से अपनी लोकप्रियता साबित करने के लिए जी जान से जुट गयी है. लगातार पराजय का सामना कर रही वाम मोरचा भी निकाय चुनाव के माध्यम से फिर से वापसी की कोशिश में है, वहीं भाजपा अपनी छाप छोड़ना चाहती है, लेकिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर जिस तरह से भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन हुए और भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष पैदा हुआ है. उसके बावजूद चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में भाजपा चुनावी मैदान में लौटने की कोशिश की है, हालांकि 28 अप्रैल को चुनाव परिणाम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

दोपहर एक बजे तक52.20 फीसदी मतदान : राज्य चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक राज्य के 144 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 52.10 फीसदी मतदान हुआ. विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. आयोग का कहना है कि छिटपुट झड़प के अतिरिक्त हिंसा की कोई बड़ी सूचना नहीं है. मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा है.

3.30 घंटा विलंब से उड़ा द्रोण

राज्य सरकार ने कोलकाता नगर निगम के चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए हवाई मार्ग से निगरानी करने का फैसला किया था. राज्य सरकार ने वादा किया था कि वह द्रोण के माध्यम से निगम चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी. लेकिन राज्य सरकार का यह दावा खोखला साबित हुआ. चुनाव के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न् तीन बजे तक का समय था, लेकिन राज्य सरकार ने द्रोण का प्रयोग ही नहीं किया और महानगर के कई क्षेत्रों में चुनाव के दौरान हिंसक घटनाएं होती रही. कहीं बम चला तो कहीं गोली और पुलिस मूक दर्शक बनी रही. अंत में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने पहल की और कोलकाता पुलिस को द्रोण का प्रयोग करने का निर्देश दिया. आयोग के निर्देश के बाद तय समय से 3.30 घंटे देर से पुलिस ने द्रोण उड़ाया, लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी और मात्र एक घंटे का मतदान बाकी था.

2.00PMराजाबाजार इलाके में पुलिस को तलाशी के दौरान जिंदा बम मिले. इलाके में सुबह से ही बमबाजी की कई घटनाएं हुई हैं.

1.40.PM-न्यू गड़िया के 109 वार्ड के बूथ नंबर 31,32,33 में तृणमूल के एजेंट मदन हाल्दार पर मतदाताओं को प्रभावित करने व बूथ दखल का आरोप लगा है. विरोधी दलों ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की.

1.00PM-बड़ाबाजार के कालीकृष्ण ठाकुर स्ट्रीट में बमबाजी की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. भाजपा ने तृणमूल पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
तृणमूल समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार पर गोली चलायी
कोलकाता नगर निगम चुनाव के मतदान के दौरान इंडियन म्यूजियम के पास माकपा के उम्मीदवार फूयाद हलीम को निशाना साधते हुए मोटर साइकिल पर सवार तृणमूल समर्थकों ने गोली चलायी. हालांकि हलीम को गोली नहीं लगी. हलीम न्यू मार्केट इलाके में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं.इंडियन म्यूजियम के पास पहुंची पुलिस और रैफ के जवान, लाठीचार्ज किया.
Undefined
कोलकाता नगर निगम चुनावः चुनाव आयुक्त ने मतदान में धांधली की खबर को स्वीकारा, कहा, रिपोर्ट का है इंतजार 7
12.50.PM-माकपा उम्मीदवार पर गोली चलायीइंडियन म्युजियम के पास माकपा के उम्मीदवार फूयाद हलीम को निशाना साधते हुए मोटर साइकिल पर सवार तृणमूल समर्थकों ने गोली चलायी. हालांकि हलीम को गोली नहीं लगी. हलीम ने न्यू मार्केट इलाके में शिकायत दर्ज करने पहुंचे हैं.
12.42.PM-बागबाजार इलाके के सात नंबर वार्ड के 11 नंबर पार्ट में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़. तृणमूल समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप. भाजपा नेत्री व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी घटना स्थल पर पहुंची.
12.40.PM-22 नंबर वार्ड में भाजपा की उम्मीदवार व कोलकाता नगर निगम के पूर्व उपमेयर मीनादेवी पुरोहित के साथ धक्का मुक्की का आरोप. तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप. घटना स्थल पर उत्तेजना, रैफ पहुंची. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के बाहरी लोग इलाके में पहुंच गये थे.
12.30.PM- 35 नंबर वार्ड के नारकेलडांगा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने मतदाता के पहले खुद किया मतदान , वहीं बड़ाबाजार के दो कैंप में तोड़फोड़ की खबरें है.
Undefined
कोलकाता नगर निगम चुनावः चुनाव आयुक्त ने मतदान में धांधली की खबर को स्वीकारा, कहा, रिपोर्ट का है इंतजार 8
11.44.AMनगर निकाय चुनाव में हिंसा और बूथकैपचरिंग के बीच अबतक 32.2 प्रतिशत मतदान की खबर है. संवाददाताओं के अनुसार जगह- जगह तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें भी है.
11.07.AMवार्ड नंबर 60 में बेनियापुर इलाके में कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई. दोनों पक्षों की ओर से बमबाजी की भी खबर है. पुलिस के अनुसार फायरिंग की घटना भी घटी है. तृणमूल कांग्रेस के 60 नंबर वार्ड के उम्मीदवार कैसर जमल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस समर्थकों द्वारा फायरिंग की गयी है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि फायरिंग तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा हुई है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
11.06.AM-सुरक्षा के लिहाज से सबसे महफूज माने जाने वाले राजभवन के पास भी बमबाजी की खबर हैराजभवन के पास कांउसिल हाउस स्ट्रीट में बमबाजी हुई है.
11.05.AM- वार्ड नंबर 60 में गोली चलने की खबर है. संवाददाताओं के अनुसार इसमें किसी के घायल होने की नहीं खबर है.
11.00.AM- 134 नंबर वार्ड में क्रांग्रेस पोलिंग एजेंट के ईवीएम तोड़ देने की खबर आ रही है. संवाददाता यहां तक जानकारी दे रहे हैं कि पुलिस भी उनका समर्थन कर रही है.
10.55.AM- जादवपुर के गांगुली बगान में सीआईएम के समर्थकों ने मारपीट की है. इस घटना में सस्पेंटेड पुलिस ऑफिसर तारक दास के ऊपर आरोप लगा है. पुलिस वाला जिस पर मारपीट का आरोप लगा है वहा टीएमसी का समर्थक है. दूसरी तरफ भगत सिंह कॉलेनी में सीपीआईएम के एलसीएम का मारपीट में चोट आयी है.
10.50.AMवार्ड संख्या 101 में किसी को मतदान नहीं करने दिया जा रहा. मतदाताओं के मारपीट की गयी जिसमें दो मतदाताओं के घायल होने की खबर है.पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है .
10.45.AM-वार्ड संख्या 22 में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प.
10.35.AM- बूथ नंबर 35 और 37 में बूथ कैपचरिंग जमकर बोगस वोट डाले जा रहे है.
Undefined
कोलकाता नगर निगम चुनावः चुनाव आयुक्त ने मतदान में धांधली की खबर को स्वीकारा, कहा, रिपोर्ट का है इंतजार 9
10.30.AM-कांति गांगुली के बेटे के बेटे सोमो गांगुली के साथ मारपीट की गयी है. उन्हें इसमें गंभीर चोट आयी है.
9.00.AM –नगर निगम चुनाव के पहले दो घंटो में लगभग 18.1 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह सात बजे का हाल
कोलकाता नगर निगम का चुनाव सुबह सात बजे से शुरु हो गया. मतदान केंद्र में लंबी लाइनें देखी जा रही है. कई इलाकों से बूथ कैपचरिंग की खबरें भी मिली है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ को जाम करने का आरोप लग रहा है. कई मतदाताओं ने यह शिकायत भी की वोट देने से पहले ही उनके वोट पड़े चुके थे. हालांकि किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है चुनाव शांति पूर्ण तरीके से जारी है.कोलकाता नगर निगम के मतदान के दौरान मध्य कोलकाता के कई वार्डो में कांटे की टक्कर के मद्देनजर बूथों पर गड़बड़ी फैलाने के लिए कुछ राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा बिहार से गुंडे बुलाने जाने की खबर है. ये गुंडे बम बनाने व बमबाजी करने में माहिर हैं. चुनाव सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम तीन बजे तक चलेगा.
बताया जाता है कि ये लोग बिहार में गोलीबारी सहित कई आपराधिक मामलों में वांटेड की सूची में शामिल हैं. जिन वार्डो में अशांति फैलाने की साजिश रची गयी है वे हैं- डलहौसी क्षेत्र का वार्ड 45, बड़ाबाजार के वार्ड 22, 23 और 41 व 42. इसके अलावा मध्य कोलकाता के कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां ये गुंडे दहशत फैला कर वोटरों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोक सकते हैं. लालबाजार के पुलिस सूत्र बताते हैं कि हेयर स्ट्रीट के चांदनी इलाके में ऐसे गैंग के सदस्य यात्री बनकर ठहरे हुए हैं.
ऐसे में वोट से पहले ही इन्हें दबोचने की कोशिश की जा रही है. लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) को इस काम के लिए तैनात किया गया है. संदेह के आधार पर कुछ अनजान चेहरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल इस तरह के 13 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान नहीं होंगे
कोलकाता : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डो के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह सात से अपराह्न् तीन बजे तक होगा. बूथों पर वाटरों की कतार होने की स्थिति में मतदान जारी रहेगा. मतदान में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के कंधे पर ही होगी. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने यह साफ कर दिया है. हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन कंपनियां उपलब्ध करायी गयी हैं, लेकिन उनकी तैनाती बूथों पर नहीं बल्कि क्लस्टर मोबाइल की टुकड़ी के साथ होगी.
मतदान के दौरान महानगर में करीब 16 क्लस्टर मोबाइल नजरदारी करेंगे, जिनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान रहेंगे. यानी बूथों के अंदर नहीं, बल्कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान बाहर नजरदारी करेंगे. श्री उपाध्याय ने कहा कि मतदान को लेकर आयोग व कोलकाता पुलिस ने पूरी व्यवस्था की है. उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी भय और दुविधा के वोट देने की अपील की है. किसी भी गड़बड़ी और अप्रिय घटना पर आयोग को सूचना देने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है.
कोलकाता पुलिस सहित जिले के पांच हजार पुलिस कर्मियों की व्यवस्था
मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 4,704 बूथ तथा 1,516 मतदान केंद्रों का गठन किया है. कुल 1,077 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2,604 बूथ संवेदनशील बताये गये हैं. आयुक्त ने बताया कि मतदान के दौरान कोलकाता पुलिसकर्मियों के अलावा राज्य पुलिस के करीब पांच हजार जवानों की तैनाती रहेगी.
कोलकाता पुलिस के करीब 15 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे. एक परिसर में एक ही बूथ होने पर वहां सुरक्षा के लिए एक सब-इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, दो सशस्त्र गार्ड और दो कांस्टेबलों की तैनाती होगी. एक परिसर में यदि 14 बूथ होंगे, तो सुरक्षा के लिए कम से कम एक इंस्पेक्टर, सात सब-इंस्पेक्टर, सात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, चार सशस्त्र गार्ड और 14 कांस्टेबलों की तैनाती होगी.
महानगर में करीब 280 विशेष पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. श्री उपाध्याय ने कहा कि मतदान के दौरान एसएमएस आधारित संवाद व वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी. बूथों व नजरदारी वाहनों में वेब कास्टिंग के जरिये भी होगी. वहीं, 25 अप्रैल को सिलीगुड़ी नगर निगम समेत 92 निकायों के चुनाव होंगे हैं. मतगणना 28 अप्रैल को एक साथ होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel